ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: गाजियाबाद में लॉकडाउन, UP बॉर्डर से देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया है और दिल्ली से सटे यूपी के तमाम बोर्डरों को सील कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

All the boarders of UP adjacent to Delhi have been sealed.
यूपी बॉर्डर
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया है. जिसमें गाजियाबाद भी शामिल है, लॉकडाउन के चलते दिल्ली से सटे यूपी बॉडर्स को सील किया गया है.

UP बॉर्डर से ग्राउंड रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी और ट्रैफिककर्मी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे हैं. दिल्ली से सटी यूपी की सीमा को सील कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने यूपी बॉर्डर पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. यूपी बॉर्डर पर गाजियाबाद पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद दिखाई दी. बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिल्ली से आने वाले वाहनों को गाजियाबाद में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है.

हालांकि केवल एसेंशियल सर्विसेज के वाहनों को गाजियाबाद में प्रवेश दिया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते गाजियाबाद की तमाम सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है. पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वह अपने घर के अंदर रहे जिससे कि कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले. ़


सभी थानों को कड़े निर्देश

प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को लेकर गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी थानों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आज दोपहर 12 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन सुनिश्चित किया जाए यदि कोई लॉकडाउन नहीं मानता है या फिर उसका उल्लंघन करता है तो उस पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया है. जिसमें गाजियाबाद भी शामिल है, लॉकडाउन के चलते दिल्ली से सटे यूपी बॉडर्स को सील किया गया है.

UP बॉर्डर से ग्राउंड रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी और ट्रैफिककर्मी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे हैं. दिल्ली से सटी यूपी की सीमा को सील कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने यूपी बॉर्डर पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. यूपी बॉर्डर पर गाजियाबाद पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद दिखाई दी. बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिल्ली से आने वाले वाहनों को गाजियाबाद में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है.

हालांकि केवल एसेंशियल सर्विसेज के वाहनों को गाजियाबाद में प्रवेश दिया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते गाजियाबाद की तमाम सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है. पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वह अपने घर के अंदर रहे जिससे कि कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले. ़


सभी थानों को कड़े निर्देश

प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को लेकर गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी थानों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आज दोपहर 12 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन सुनिश्चित किया जाए यदि कोई लॉकडाउन नहीं मानता है या फिर उसका उल्लंघन करता है तो उस पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए.

Last Updated : Mar 23, 2020, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.