ETV Bharat / city

गाजियाबाद में वीडियो वायरलः दूल्हे राजा काे मेहमान लगे पीटने, जानिये क्या है माजरा - sahibabad groom beaten by bride family

गाजियाबाद में एक शादी समारोह में दुल्हन पक्ष के मेहमानों ने दूल्हे की जमकर पिटाई की. बताया गया कि दूल्हा पहले ही कई शादियां कर चुका है.

गाजियाबाद में शादीशुदा दूल्हे राजा की सुताई
गाजियाबाद में शादीशुदा दूल्हे राजा की सुताई
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Dec 18, 2021, 3:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहन नगर के पास स्थित वृंदावन फार्म हाउस में एक शादी समारोह में दुल्हन पक्ष के मेहमानों ने दूल्हे राजा की अलग तरह से खातिरदारी की. दरअसल लड़की से शादी के लिए पहुंचा दूल्हा पहले ही कई शादियां कर चुका था, साथ ही शादी के ठीक कुछ समय पहले दूल्हे ने दुल्हन पक्ष से 10 लाख के दहेज की मांग भी की थी, जिसे लेकर गुस्साए दुल्हन पक्ष के मेहमानों ने दूल्हे राजा की जमकर पिटाई कर दी. पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे को पिटते हुए साफ देखा जा सकता है.

जानकारी के मुताबिक आगरा निवासी मुजम्मिल हुसैन की शादी दिल्ली निवासी युवती से होने वाली थी. इस बीच दूल्हे के परिवार ने कथित रूप से दुल्हन के परिवार से 10 लाख रुपये दहेज की मांग की, लेकिन दुल्हन पक्ष को दूल्हे के पूर्व में भी कई शादियाें के होने का पता चला, जिसपर गुस्साए शादी में पहुंचे मेहमान एक-एक कर दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों पर हाथ साफ करने लगे.

गाजियाबाद में शादीशुदा दूल्हे राजा की सुताई

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद अतिक्रमण हटाने गये जोनल अधिकारी को मारे थप्पड़, वीडियो वायरल

शिकायत मिलने पर पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

साथ ही पीड़िता के परिवार ने पुलिस को कुछ फोटो भी उपलब्ध कराएं हैं, जिसमें आरोपी दूल्हे मुजम्मिल की शादी अन्य युवती के साथ होती दिखाई दे रही है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपी दूल्हे मुजम्मिल पर लगे आरोप की सत्यता की जांच कर रही है. साथ ही जख्मी दूल्हे को प्राथमिक उपचार दिलवा दिया गया है. Etv bharat वायरल वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहन नगर के पास स्थित वृंदावन फार्म हाउस में एक शादी समारोह में दुल्हन पक्ष के मेहमानों ने दूल्हे राजा की अलग तरह से खातिरदारी की. दरअसल लड़की से शादी के लिए पहुंचा दूल्हा पहले ही कई शादियां कर चुका था, साथ ही शादी के ठीक कुछ समय पहले दूल्हे ने दुल्हन पक्ष से 10 लाख के दहेज की मांग भी की थी, जिसे लेकर गुस्साए दुल्हन पक्ष के मेहमानों ने दूल्हे राजा की जमकर पिटाई कर दी. पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे को पिटते हुए साफ देखा जा सकता है.

जानकारी के मुताबिक आगरा निवासी मुजम्मिल हुसैन की शादी दिल्ली निवासी युवती से होने वाली थी. इस बीच दूल्हे के परिवार ने कथित रूप से दुल्हन के परिवार से 10 लाख रुपये दहेज की मांग की, लेकिन दुल्हन पक्ष को दूल्हे के पूर्व में भी कई शादियाें के होने का पता चला, जिसपर गुस्साए शादी में पहुंचे मेहमान एक-एक कर दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों पर हाथ साफ करने लगे.

गाजियाबाद में शादीशुदा दूल्हे राजा की सुताई

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद अतिक्रमण हटाने गये जोनल अधिकारी को मारे थप्पड़, वीडियो वायरल

शिकायत मिलने पर पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

साथ ही पीड़िता के परिवार ने पुलिस को कुछ फोटो भी उपलब्ध कराएं हैं, जिसमें आरोपी दूल्हे मुजम्मिल की शादी अन्य युवती के साथ होती दिखाई दे रही है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपी दूल्हे मुजम्मिल पर लगे आरोप की सत्यता की जांच कर रही है. साथ ही जख्मी दूल्हे को प्राथमिक उपचार दिलवा दिया गया है. Etv bharat वायरल वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 18, 2021, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.