नई दिल्ली/गाजियाबाद : सब्जियों की कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में साहिबाबाद सब्जी मंडी में समिति की तरफ से आलू, प्याज टमाटर के सरकारी स्टॉल लगाए गए हैं. इनमें प्याज की कीमत 35 रुपये प्रति किलो है, जबकि आलू और टमाटर 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही है.
मंडी सचिव का क्या है कहना
इस विषय में मंडी के सचिव ने बताया कि आज शनिवार होने की वजह से माल जल्दी खत्म हो गया, क्योंकि औपचारिक तौर पर आज मंडी नहीं खुलती है, लेकिन किसी भी तरह की कमी लोगों को नहीं होने दी जाएगी. जब तक रेट पूरी तरह से कंट्रोल नहीं हो जाते हैं, मंडी में इसी तरह से सरकारी रेट पर माल बेचा जाता रहेगा. जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है.