नई दिल्ली/गाजियाबादः कोरोना काल में मोदीनगर के हापुर रोड पर स्थित श्री रामकृष्ण आश्रम में रह रहे हैं लोग घरेलू सामानों की दिक्कतें झेल रहे है. वहीं जब इसकी सूचना मोदीनगर की टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट को मिली तो उन्होंने मदद का हाथ बढ़ाया. टीम की अध्यक्ष दीपा त्यागी ने बिना देर किए अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर पैसे इकट्ठा किए और मदद के लिए सोशल मीडिया से भी गुहार लगाई, जिसके बाद आम जनता ने भी सहयोग किया.
उन्होंने कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों की जरूरत के अनुसार बाजार से साबुन, सर्फ, हेयर ऑयल, चीनी, दाल, चावल और अन्य राशन का सामान खरीद कर भेजा है. टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की राष्ट्रीय महासचिव गरिमा रावत ने बताया कि जरूरत का सामान लेकर वह आज अपनी टीम के साथ कुष्ठ आश्रम आई है. हालांकि बीमारी के चलते उनकी ट्रस्ट की अध्यक्ष साथ नहीं आ सकी हैं. लेकिन उन्होंने तेल, चीनी और राशन से संबंधित सभी सामान भेजा है.
आश्रम में जरूरी सामान की चल रही थी दिक्कतें
टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा त्यागी ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों को जरूरी सामान की दिक्कत हो रही है.. इसके बाद उनकी टीम ने आपस में पैसे इकट्ठा किए और सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपील की. जिस पर लोगों ने उनको सहयोग किया.