ETV Bharat / city

गाजियाबाद: युवती ने शराबियों से अपनी और भाई की बचाई जान - Ghaziabad Police

गाजियाबाद में एक युवती ने बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी और अपने भाई की जान बचाई है. मामूली कहासुनी के बाद कुछ शराबी युवक युवती और उसके भाई से मारपीट करने लग गए, जिसके बाद युवती शराबी युवकों से भीड़ गई और सभी को वहां से भागने पर मजबूर कर दिया.

girl showed bravery: saved herself and her brother from alcoholics
बहादुर युवती
author img

By

Published : May 10, 2020, 11:06 AM IST

Updated : May 10, 2020, 3:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः लॉकडाउन के दौरान एक युवती की बहादुरी सामने आई है. मामला साहिबाबाद इलाके का है, जहां पर एक बहादुर युवती अपने भाई के साथ गाड़ी में जा रही थी. इसी दौरान गलत दिशा से स्कूटी पर आ रहे दो लड़कों ने गाड़ी में मामूली टक्कर मार दी. इसके बाद कहासुनी शुरू हो गई. आरोप है कि थोड़ी दूर से स्कूटी सवार लड़के वापस लौट कर आए और युवती और उसके भाई से मारपीट की कोशिश करने लगे.

युवती ने बहादुरी का दिया परिचय

युवती ने दिखाई इस तरह बहादुरी

इस पर युवती ने शोर मचाया और अकेले ही दोनों युवकों से भिड़ गई. वहीं युवती के भाई ने इस दौरान समझदारी दिखाई और पुलिस को फोन कर दिया. हालांकि मौके पर पुलिस के आने से पहले दोनों युवक फरार हो गए. युवती ने पुलिस को बताया है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे. घटना में युवती की सोने की चेन रोड पर गिर गई थी. गनीमत रही कि चेन वापस मिल गई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. जिससे दोनों युवकों की पहचान हो पाए. आसपास के लोगों से स्कूटी का नंबर भी पूछा गया है. हालांकि जो नंबर पुलिस को मिला है, वह अभी तक वेरीफाई नहीं हो पाया है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः लॉकडाउन के दौरान एक युवती की बहादुरी सामने आई है. मामला साहिबाबाद इलाके का है, जहां पर एक बहादुर युवती अपने भाई के साथ गाड़ी में जा रही थी. इसी दौरान गलत दिशा से स्कूटी पर आ रहे दो लड़कों ने गाड़ी में मामूली टक्कर मार दी. इसके बाद कहासुनी शुरू हो गई. आरोप है कि थोड़ी दूर से स्कूटी सवार लड़के वापस लौट कर आए और युवती और उसके भाई से मारपीट की कोशिश करने लगे.

युवती ने बहादुरी का दिया परिचय

युवती ने दिखाई इस तरह बहादुरी

इस पर युवती ने शोर मचाया और अकेले ही दोनों युवकों से भिड़ गई. वहीं युवती के भाई ने इस दौरान समझदारी दिखाई और पुलिस को फोन कर दिया. हालांकि मौके पर पुलिस के आने से पहले दोनों युवक फरार हो गए. युवती ने पुलिस को बताया है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे. घटना में युवती की सोने की चेन रोड पर गिर गई थी. गनीमत रही कि चेन वापस मिल गई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. जिससे दोनों युवकों की पहचान हो पाए. आसपास के लोगों से स्कूटी का नंबर भी पूछा गया है. हालांकि जो नंबर पुलिस को मिला है, वह अभी तक वेरीफाई नहीं हो पाया है.

Last Updated : May 10, 2020, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.