नई दिल्ली/गाजियाबादः लॉकडाउन के दौरान एक युवती की बहादुरी सामने आई है. मामला साहिबाबाद इलाके का है, जहां पर एक बहादुर युवती अपने भाई के साथ गाड़ी में जा रही थी. इसी दौरान गलत दिशा से स्कूटी पर आ रहे दो लड़कों ने गाड़ी में मामूली टक्कर मार दी. इसके बाद कहासुनी शुरू हो गई. आरोप है कि थोड़ी दूर से स्कूटी सवार लड़के वापस लौट कर आए और युवती और उसके भाई से मारपीट की कोशिश करने लगे.
युवती ने दिखाई इस तरह बहादुरी
इस पर युवती ने शोर मचाया और अकेले ही दोनों युवकों से भिड़ गई. वहीं युवती के भाई ने इस दौरान समझदारी दिखाई और पुलिस को फोन कर दिया. हालांकि मौके पर पुलिस के आने से पहले दोनों युवक फरार हो गए. युवती ने पुलिस को बताया है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे. घटना में युवती की सोने की चेन रोड पर गिर गई थी. गनीमत रही कि चेन वापस मिल गई.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. जिससे दोनों युवकों की पहचान हो पाए. आसपास के लोगों से स्कूटी का नंबर भी पूछा गया है. हालांकि जो नंबर पुलिस को मिला है, वह अभी तक वेरीफाई नहीं हो पाया है.