नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद थाना क्षेत्र में युवती ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. मामला शालीमार गार्डन इलाके का है. पुलिस के मुताबिक युवती एक अस्पताल में नौकरी करती थी. देर रात युवती का अपने पुरुष मित्र के साथ फोन पर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद युवती ने ये खौफनाक कदम उठा लिया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक युवती ने सुसाइड से पहले अपने पुरुष मित्र को वीडियो कॉल भी किया था. लाइव वीडियो कॉल के दौरान ही युवती ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस करेगी पुरुष मित्र से पूछताछ
परिवार का कहना है कि ये सिर्फ आत्महत्या का मामला नहीं है, हो सकता है कि युवती को किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया होगा. लिहाजा पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में युवती के पुरुष मित्र से पूछताछ की जाएगी. उसके बाद ही आगे की ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
फिलहाल युवती की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि परिवार ये चाहता है कि उनकी बेटी का पोस्टमार्टम ना हो. युवती के फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप चैट के अलावा बाकी सोशल मीडिया के चैट भी पुलिस खंगाल रही है.
युवती का मोबाइल कब्जे में लिया गया
बताया जा रहा है कि युवती का वो मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जिससे अंतिम वीडियो कॉल किया गया था. जिस पुरुष मित्र को फोन कॉल किया गया था. उस पुरुष मित्र का मोबाइल भी पुलिस कब्जे में ले सकती है. दोनों मोबाइल फोन से पुलिस को अहम सुराग मिल सकते हैं. पुलिस का कहना है कि हर पहलू पर जांच पड़ताल के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर काफी कुछ निर्भर करेगा.