नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा एवं नगर अधिकारी व कर्मचारियों ने मिलकर निगम कार्यालय में पुष्प अर्पित कर यह पर्व मनाया. महापौर, नगर आयुक्त, सभी पार्षदों ने राष्ट्रीय पर्व पर अपने-अपने सुविचार रख शुभकामनाएं दी. जिसके बाद नगर आयुक्त द्वारा शहर को गंदगी से आजादी दिलाने का प्रण लिया.
सभी वार्डो में 100 बैग दिए जाएंगे
राष्ट्रीय पर्व पर महापौर व नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद को धूल मुक्त शहर बनाने का प्रयास करने की शुरुआत की गई. शहर में धूल मुक्त अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत सभी वार्डो में 100 बैग दिए जाएंगे. जिसमें लगभग 5 किलोग्राम धूल मिट्टी आएगी और इस प्रकार रोजाना लगभग एक वार्ड से 500 KG धूल मिट्टी बाहर निकलेगी.
इसी प्रकार सड़कें वेस्ट प्लास्टिक से बनेंगी, इंटरलॉकिंग टाइल्स वेस्ट प्लास्टिक से बनेंगी, ट्री गार्ड वेस्ट प्लास्टिक से बनेंगी और शहर में मुख्य द्वार बनेगा भी वेस्ट प्लास्टिक से बनाया जाएगा, जिससे प्लास्टिक से प्रदूषण मुक्त शहर को बनाया जा सके. कार्यक्रम के बाद महापौर व नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद की पांचों जॉन का दौरा किया गया, जिसमें नगर आयुक्त द्वारा कर्मचारियों के पास जाकर राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी व धूल मुक्त गाजियाबाद की सड़कों में उनके योगदान पर उनको उत्साहित किया गया.
प्रदूषण स्तर में भी काफी कमी आएगी
धूल मुक्त गाजियाबाद में सर्वप्रथम महापौर आशा शर्मा, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा पार्षदों व अधिकारियों सहित धूल की ढेरी सड़कों से उठाकर थैले में डाली गई. माना जा रहा है कि नगर निगम द्वारा शुरू की गई इस पहल से जहां एक तरफ शहर धूल मुक्त होगा तो, वहीं दूसरी तरफ दिवाली के बाद इस पहल से प्रदूषण स्तर में भी काफी कमी आएगी.