ETV Bharat / city

अंग्रेजी हुकूमत का नया वर्जन है मौजूदा सरकार: किसान नेता जगतार बाजवा - गाजीपुर बॉर्डर किसान धरना

गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों की संख्या को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के जिलों में ब्लॉक स्तर पर बैठक की जाएंगी. वहीं मीडिया से बात करते हुये कहा कि मौजूदा सरकार अंग्रेजी हुकूमत का नया वर्जन है.

Farmer leader Jagtar Bajwa
किसान नेता जगतार बाजवा
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 5:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों की संख्या को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के जिलों में ब्लॉक स्तर पर बैठक कर, रोटेशन व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे बॉर्डर पर किसानों की संख्या सुनिश्चित हो सके व आंदोलन घर-घर तक पहुंच सके.

FARMER  movement committee meeting
आंदोलन कमेटी की बैठक

संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के जिलों में 11 तारीख से बैठकों का दौर प्रारंभ हो जाएगा. किसानों और मजदूरों ने सरकार के रवैये को देखते हुए लंबी लड़ाई का मन बना लिया है. आंदोलन के साथ किसान खेती भी कर सकें व आंदोलन में भागीदारी कर सकें. इसके लिए क्षेत्रवार रोटेशन व्यवस्था बनाई गई है. जब तक सरकार तीनों कानून को रद्द नहीं कर देती व एमएसपी की गारंटी का कानून नहीं बना देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-गाजीपुर बॉर्डर के बाद अब यहां भी किसानों का धरना शुरू, जानिये क्या है मामला

बैठक में करनाल की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि मौजूदा सरकार अंग्रेजी हुकूमत के दिन याद करवा रही है. ये सरकार अंग्रेजी हकूमत का ही नया वर्जन है. बैठक में भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन, आशीष मित्तल, बलजिंदर सिंह मान, अजीत सिंह, मणि देव चतुर्वेदी, रमन कंबोज, प्रिंस दास आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-गाजीपुर बॉर्डर: किसानों के धरना स्थल पर आप पार्षद ने करवाई फॉगिंग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों की संख्या को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के जिलों में ब्लॉक स्तर पर बैठक कर, रोटेशन व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे बॉर्डर पर किसानों की संख्या सुनिश्चित हो सके व आंदोलन घर-घर तक पहुंच सके.

FARMER  movement committee meeting
आंदोलन कमेटी की बैठक

संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के जिलों में 11 तारीख से बैठकों का दौर प्रारंभ हो जाएगा. किसानों और मजदूरों ने सरकार के रवैये को देखते हुए लंबी लड़ाई का मन बना लिया है. आंदोलन के साथ किसान खेती भी कर सकें व आंदोलन में भागीदारी कर सकें. इसके लिए क्षेत्रवार रोटेशन व्यवस्था बनाई गई है. जब तक सरकार तीनों कानून को रद्द नहीं कर देती व एमएसपी की गारंटी का कानून नहीं बना देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-गाजीपुर बॉर्डर के बाद अब यहां भी किसानों का धरना शुरू, जानिये क्या है मामला

बैठक में करनाल की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि मौजूदा सरकार अंग्रेजी हुकूमत के दिन याद करवा रही है. ये सरकार अंग्रेजी हकूमत का ही नया वर्जन है. बैठक में भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन, आशीष मित्तल, बलजिंदर सिंह मान, अजीत सिंह, मणि देव चतुर्वेदी, रमन कंबोज, प्रिंस दास आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-गाजीपुर बॉर्डर: किसानों के धरना स्थल पर आप पार्षद ने करवाई फॉगिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.