नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की सबा हैदर (Ghaziabads Saba Haider) अमेरिका में काउंटी बोर्ड का चुनाव (America County Board Election) लड़ेंगी. उन्हें राष्ट्रपति जो बाइडन (Prisedent Joe Biden) ने अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार बनाया है. काउंटी बोर्ड का चुनाव छह नवंबर को होना है. इसके पहले भी वो 2021 में स्कूल बोर्ड का चुनाव लड़ चुकी हैं.
सबा हैदर के भाई अब्बास हैदर ने बताया कि सबा जिस मुकाम पर पहुंची है वह परिवार, रिश्तेदारों के साथ देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह विजय प्राप्त करेंगी. उन्होंने कहा कि सबा के अंदर शुरू से ही यह आदत थी कि वह सबको साथ लेकर चलती हैं. वह सब के साथ समन्वय बनाकर चलती हैं. उनका तालमेल सबसे अच्छा रहता है. परिवार का कहना है कि उनकी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. लोग उनके लिए कामना कर रहे हैं कि वह जीत हासिल करें. सभी की शुभकामनाएं आ रही हैं.
बता दें, गाजियाबाद के राज नगर की रहने वाली सबा हैदर साल 2007 में अपने पति के साथ एक कंपनी प्रोजेक्ट पर अमेरिका गई थी. वहां पर उन्होंने जॉब कंसलटेंट के तौर पर काम शुरू किया. यही नहीं वह कई सालों तक योगा ट्रेनर के रूप में भी कार्य करती रहीं. उन्होंने योग को भी वहां पर प्रमोट किया. इसके बाद वह योगा टीचर के तौर पर काम करने लगी. बाद में उन्होंने योग सिखाने वाले टीचर्स को ट्रेनिंग देना शुरू किया.