नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में आज भी प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में है. सुबह का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 348 के आसपास रहा. लोगों का कहना है कि बढ़ती सर्दी के साथ प्रदूषण बढ़ने से सांस लेने में तकलीफ हो रही है. आसमान में कोहरे के साथ स्मॉग छाया हुआ इन दिनों दिखाई देता है.
खतरनाक है यह मौसम
गाजियाबाद में जब संबंधित डॉक्टर से बात की जाती है तो उनका यही कहना होता है कि यह मौसम काफी खतरनाक है. क्योंकि इसमें एक तरफ लगातार तापमान गिर रहा है, तो वहीं दिन में थोड़ी बहुत गर्मी महसूस होती है. लेकिन उसके बीच में छाया हुआ प्रदूषण खांसी-जुकाम और बुखार के लक्षण लेकर आता है. इसलिए इससे बचने की जरूरत है. दिन के समय प्रदूषण का स्तर घटने की बजाय बढ़ता चला जाता है. दिन होते-होते यह स्तर 351 के आसपास पहुंच जाता है.
ये भी पढ़ें:-राजधानी में जारी है ठिठुरन, तापमान के और अधिक गिरने की आशंका
प्रदूषण को रोकने के लिए दिवाली के बाद से ही प्रशासन तमाम तरह के उपाय कर रहा है. लेकिन उसके बावजूद प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन के दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 के नीचे चला गया था. लेकिन अब वह 300 से नीचे नहीं आ रहा है. प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर संबंधित दिशा-निर्देश नहीं मानने पर शिकंजा भी लगातार कसा जा रहा है. लेकिन उसके बावजूद चुनौती बनी हुई है.