ETV Bharat / city

गाजियाबाद में दशहरा पर इन रास्तों पर लग सकता है जाम, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी - मेरठ से दिल्ली का सफर

नवमी, दशमी कार्यक्रम के मौके पर गाजियाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ सकती है, जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है. नवमी, दशमी कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक बदलाव किया है. इसके लिए बकायदा एडवाइजरी जारी की गई.

ghaziabad news hindi
गाजियाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 3:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से मेरठ का सफर करने वाले लोगों के लिए यह खबर जरूरी है. क्योंकि 4 से 5 अक्टूबर के बीच में दिल्ली से मेरठ और मेरठ से दिल्ली का सफर कर रहे हैं, तो कुछ ट्रैफिक बदलाव को जानना जरूरी है. मुरादनगर गंगनहर पर नवमी, दशमी कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक बदलाव किया है. इसके लिए बकायदा एडवाइजरी जारी की गई. मुख्य रूप से यह बदलाव भारी वाहनों के लिए हैं. नवमी और दशमी के दिन मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम भी होता है. दुर्गा मां की मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के लिए विशेष इंतजाम गंगनहर पर किया गया है.

गाजियाबाद में मुरादनगर गंग नहर के किनारे छोटा हरिद्वार मंदिर स्थित है. यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इसके मद्देनजर मेरठ रोड पर भी प्रभाव पड़ता है. गंगनहर और उसके आसपास ट्रैफिक काफी ज्यादा हो जाता है. पार्किंग की समस्या भी उत्पन्न होती है. मेरठ रोड पर काफी जाम लगने के भी आसार रहते हैं. इसी सभी परेशानी से लोगों को बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है. इसके लिए मेरठ की आवाजाही को सुचारू रखने के लिए भारी वाहनों, जैसे बस, ट्रक आदि की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है. साथ ही सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं.

इन रास्तों पर बंद रहेगा भारी वाहन का अवागमन

मेरठ की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहनों ट्रक / बस आदि का आवागमन मोदीनगर / मुरादनगर गंगनहर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. उपरोक्त सभी वाहन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे व हापुड होते हुए एनएच 09 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

ghaziabad news
पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
मोदीनगर की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहनों यथा ट्रक / बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. उपरोक्त सभी भारी वाहन राज चौपला से हापुड़ मार्ग होते हुए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे व हापुड होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.एएलटी की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहनों यथा ट्रक / बस आदि का आवागमन गंग नहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. उपरोक्त सभी वाहन एएलटी से हापुड चुंगी होकर आत्माराम स्टील होते हुए एनएच 09 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: पीएफआई पर लगे पांच साल के बैन के बाद पश्चिमी यूपी में हाई अलर्ट घोषित

मेरठ जानी, नानू से गंगनहर से मुरादनगर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहनों यथा ट्रक / बस आदि का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. पाईप लाईन मार्ग पर टीला मोड से सभी प्रकार के भारी वाहनों यथा ट्रक / बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. उपरोक्त सभी वाहन लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर डासना पेरीफेरल उतार होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में निजाम के बेटे ने की कीर्तन रुकवाने की कोशिश, आठ गिरफ्तार

दुहाई पेरीफेरल उतार से सभी प्रकार के भारी वाहनों यथा ट्रक / बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. ऐसे वाहन जिनका गंतव्य स्थल मेरठ है उपरोक्त सभी वाहन डासना पेरीफेरल उतार का प्रयोग कर प्रयोग कर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

ऑर्डीनेन्स फैक्ट्री की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों यथा ट्रक / बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. उपरोक्त सभी वाहन कन्नौजा मार्ग होते हुए एनएच - 09 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से मेरठ का सफर करने वाले लोगों के लिए यह खबर जरूरी है. क्योंकि 4 से 5 अक्टूबर के बीच में दिल्ली से मेरठ और मेरठ से दिल्ली का सफर कर रहे हैं, तो कुछ ट्रैफिक बदलाव को जानना जरूरी है. मुरादनगर गंगनहर पर नवमी, दशमी कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक बदलाव किया है. इसके लिए बकायदा एडवाइजरी जारी की गई. मुख्य रूप से यह बदलाव भारी वाहनों के लिए हैं. नवमी और दशमी के दिन मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम भी होता है. दुर्गा मां की मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के लिए विशेष इंतजाम गंगनहर पर किया गया है.

गाजियाबाद में मुरादनगर गंग नहर के किनारे छोटा हरिद्वार मंदिर स्थित है. यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इसके मद्देनजर मेरठ रोड पर भी प्रभाव पड़ता है. गंगनहर और उसके आसपास ट्रैफिक काफी ज्यादा हो जाता है. पार्किंग की समस्या भी उत्पन्न होती है. मेरठ रोड पर काफी जाम लगने के भी आसार रहते हैं. इसी सभी परेशानी से लोगों को बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है. इसके लिए मेरठ की आवाजाही को सुचारू रखने के लिए भारी वाहनों, जैसे बस, ट्रक आदि की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है. साथ ही सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं.

इन रास्तों पर बंद रहेगा भारी वाहन का अवागमन

मेरठ की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहनों ट्रक / बस आदि का आवागमन मोदीनगर / मुरादनगर गंगनहर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. उपरोक्त सभी वाहन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे व हापुड होते हुए एनएच 09 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

ghaziabad news
पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
मोदीनगर की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहनों यथा ट्रक / बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. उपरोक्त सभी भारी वाहन राज चौपला से हापुड़ मार्ग होते हुए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे व हापुड होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.एएलटी की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहनों यथा ट्रक / बस आदि का आवागमन गंग नहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. उपरोक्त सभी वाहन एएलटी से हापुड चुंगी होकर आत्माराम स्टील होते हुए एनएच 09 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: पीएफआई पर लगे पांच साल के बैन के बाद पश्चिमी यूपी में हाई अलर्ट घोषित

मेरठ जानी, नानू से गंगनहर से मुरादनगर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहनों यथा ट्रक / बस आदि का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. पाईप लाईन मार्ग पर टीला मोड से सभी प्रकार के भारी वाहनों यथा ट्रक / बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. उपरोक्त सभी वाहन लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर डासना पेरीफेरल उतार होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में निजाम के बेटे ने की कीर्तन रुकवाने की कोशिश, आठ गिरफ्तार

दुहाई पेरीफेरल उतार से सभी प्रकार के भारी वाहनों यथा ट्रक / बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. ऐसे वाहन जिनका गंतव्य स्थल मेरठ है उपरोक्त सभी वाहन डासना पेरीफेरल उतार का प्रयोग कर प्रयोग कर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

ऑर्डीनेन्स फैक्ट्री की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों यथा ट्रक / बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. उपरोक्त सभी वाहन कन्नौजा मार्ग होते हुए एनएच - 09 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.