नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल में काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एसएसपी कलानिधि नैथानी की सख्ती जारी है. गाजियाबाद के कविनगर थाने में तैनात दरोगा जफर अली को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. दरोगा पर एक मामले की जांच में दखल देने का आरोप था.
साथ ही सूर्य नगर पुलिस चौकी के इंचार्ज मुकेश कुमार और लिंक रोड थाने के मुंशी प्रमोद को एक्सीडेंट के मामले में कार्रवाई नहीं करने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है. जबकि एसएसपी ने लोनी के डीएलएफ चौकी इंचार्ज शशि पाल भारद्वाज को चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करने के मामले में लाइन हाजिर किया है.
एसएसपी ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर काम में लापरवाही हुई या फिर पीड़ित को थाने के चक्कर कटवाए तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों को कहा है कि वह लोगों की पूरी मदद करें. उन्होंने पुलिसकर्मियों को कहा है कि अगर किसी भी प्रताड़ित व्यक्ति को पुलिस की वजह से परेशानी उठानी पड़ेगी तो वो SSP के पास आएगा और शिकायत मिलते ही वह तुरंत कार्रवाई होगी, ऐसे में लापरवाही करने की कोशिश ना करें और लोगों की फरियाद पर तुरंत कार्रवाई करें.
एसएसपी लगातार पुलिस कर्मियों को बता रहे हैं कि ये वर्दी बहुत किस्मत वालों को मिलती है और इसका सम्मान करें. इसके लिए बकायदा समय-समय पर वह पुलिसकर्मियों को समझाते भी हैं. कल रात एसएसपी ने कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 5 थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया है.