नई दिल्ली/गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने फैसला ऑन द स्पॉट करते हुए 70 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है. दरअसल, गाजियाबाद एसएसपी को 250 पुलिसकर्मियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे. जिसमें से 109 पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी से संबंधित समस्या एसएसपी को बताई थी.
पुलिसकर्मियों ने बताया था कि उनकी ड्यूटी उनके घर से काफी दूर है. इस वजह से आने जाने में ही काफी वक्त लग जाता है. एसएसपी ने 109 में से महिला पुलिसकर्मियों समेत 70 पुलिसकर्मियों को उनके घर के नजदीक के थानों और पुलिस कार्यालय में ट्रांसफर की मंजूरी दे दी है.
बचे हुए प्रार्थना पत्रों को उनके संबंधित अधिकारियों के पास निस्तारण के लिए भेजा गया. जहां उनका समाधान किया गया. इसके अलावा 13 पुलिसकर्मी अवकाश पर जाना चाहते थे. जिन्हें अवकाश प्रदान किया गया है. इस तरह ढाई सौ में से 200 समस्याओं का समाधान कर दिया गया.
बच्चे की देखरेख के लिए दी 6 महीने की छुट्टी
इनमें से एक पुलिसकर्मी ने अपने छोटे बच्चे की देखरेख के लिए 6 महीने का अवकाश मांगा था. जिन्हें अवकाश प्रदान किया गया. सिपाही ने बताया था कि डिलीवरी के दौरान उनकी पत्नी की मौत हो गई थी और घर में छोटा बच्चा अकेला है. उसकी देखरेख वाला कोई नहीं है. इसलिए सिपाही को छुट्टी चाहिए. एसएसपी ने जैसे ही इस समस्या को सुना वैसे ही तुरंत छुट्टी प्रदान कर दी.
'तनावमुक्त होकर काम करेंगे पुलिसक्रमी'
वहीं आवास और पुलिसकर्मियों के भत्तों और व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर भी उनका निस्तारण एसएसपी ने ऑन द स्पॉट किया. एसएसपी कलानिधि नैथानी का मानना है कि पुलिस कर्मियों की समस्या के निस्तारण से उनमें तनाव दूर होगा. वो काम में अधिक रुचि लेंगे. पुलिस कर्मियों की अपनी निजी समस्याएं होती हैं. जिनको अब तक कोई नहीं सुन पाता था. समस्या दूर होने से उनका तनाव दूर होगा.