नई दिल्ली/गाजियाबाद : चौकी इंचार्ज ने एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ मिलकर रिश्वत के लिए बालिग व्यक्ति को ही नाबालिग बता दिया. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर इलाके से सामने आया है. यहां शहीद नगर चौकी के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने सिपाही के साथ मिलकर बालिग व्यक्ति को नाबालिग बता दिया. इस एवज में दोनों पुलिसवालों ने अनुचित लाभ प्राप्त भी किए. मामले की जानकारी जैसे ही एसएसपी कलानिधि नैथानी को हुई उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर और दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
गलत दस्तावेजों को सही बताया
एसएसपी की जांच में यह पाया गया है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने गलत दस्तावेजों को सही बताया और फिर इस मामले में अनुचित लाभ प्राप्त करने लगे. हालांकि दोनों एसएसपी कलानिधि नैथानी की पैनी नजर से नहीं बच पाए.