नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में गाजियाबद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक कैंसर पीड़िता को घर पहुंचने में मदद की.
एसएसपी कलानिधि ने कैंसर पीड़ित बुजुर्ग महिला और उनके पति को रोड पर देखा तो उन्हें पुलिस की गाड़ी से ही उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था कर दी.
ये है पूरा मामला
मामला गाजियाबद के मेरठ तिराहे का है. दंपत्ति दिल्ली के अस्पताल से वापस लौट रहे थे, ट्रांसपोर्ट व्यवस्था न होने की वजह से ये दंपत्ति पैदल ही मेरठ तिराहे तक पहुंच गए. इस दौरान एसएसपी ने दंपत्ति को रोड पर देखा तो उनसे पूछताछ कर जानकारी हासिल की.
कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग महिला पैदल आने की वजह से काफी थक गई थीं. थकावट की वजह से पीड़ित महिला तड़प भी रही थी. जिसके बाद पहले इन्हें सैनिटाइज किया गया. उसके बाद इनका बुखार चेक किया गया. फिर उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दे कर उन्हें उनके घर सुरक्षित पहुंचा दिया.