ETV Bharat / city

गाजियाबाद: SSP का ऑपरेशन प्रहार, एक रात में पकड़े 100 बदमाश

गाजियाबाद पुलिस ने एक रात गाजियाबाद में 100 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बदमाश लंबे समय से फरार चल रहे थे. इन बदमाशों में 66 वांछित अभियुक्त और 34 वारंटी अभियुक्त शामिल हैं.

ghaziabad ssp arrested 100 miscreants through operation prahar
ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने 100 बदमाश
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 3:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस ने एक रात में गाजियाबाद में 100 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये सभी वो बदमाश है जो लंबे समय से फरार चल रहे थे. इनमें 66 वांछित अभियुक्त और 34 वारंटी अभियुक्त शामिल हैं. इसके अलावा एक ही रात में शांति भंग करने वाले 76 आरोपियों को पकड़ कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है.

ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने 100 बदमाश

एक आरोपी टॉप 10 में से एक

यही नहीं आधी रात के बाद रोड पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 127 वाहन सीज किए गए हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि इस ऑपरेशन का नाम "ऑपरेशन प्रहार" रखा गया है. जिसके तहत लगातार अपराधियों पर पुलिस का प्रहार जारी रहेगा. पकड़े गए 100 बदमाशों में से एक आरोपी टॉप टेन बदमाशों में से एक है.

अपराधियों की धरपकड़ से मची खलबली


गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि रात भर पुलिस अलग-अलग जगह पर छापेमारी करती रही और वांछित और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करती रही. इससे अलग-अलग इलाकों में निश्चित तौर पर अपराधियों के बीच खलबली मच गई. आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन फिर भी उनके पीछे पुलिस लगी रही. इस पूरी कमान को एसपी सिटी और एसपी देहात ने संभाला. यह ऐसे आरोपी पकड़े गए हैं, जो पहले भी जेल जा चुके हैं और पुलिस के लिए सिरदर्द बने रहते हैं.

चलता रहेगा लगातार प्रहार

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह "प्रहार" लगातार चलता रहेगा. गाजियाबाद में बढ़ते हुए अपराध को कम करने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी हर पुरजोर कोशिश कर रहे हैं और उसी कड़ी में इस बड़े ऑपरेशन की शुरुआत की गई है. जब अपराधियों पर प्रहार होगा तो अपराध अपने आप खत्म होगा.




नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस ने एक रात में गाजियाबाद में 100 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये सभी वो बदमाश है जो लंबे समय से फरार चल रहे थे. इनमें 66 वांछित अभियुक्त और 34 वारंटी अभियुक्त शामिल हैं. इसके अलावा एक ही रात में शांति भंग करने वाले 76 आरोपियों को पकड़ कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है.

ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने 100 बदमाश

एक आरोपी टॉप 10 में से एक

यही नहीं आधी रात के बाद रोड पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 127 वाहन सीज किए गए हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि इस ऑपरेशन का नाम "ऑपरेशन प्रहार" रखा गया है. जिसके तहत लगातार अपराधियों पर पुलिस का प्रहार जारी रहेगा. पकड़े गए 100 बदमाशों में से एक आरोपी टॉप टेन बदमाशों में से एक है.

अपराधियों की धरपकड़ से मची खलबली


गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि रात भर पुलिस अलग-अलग जगह पर छापेमारी करती रही और वांछित और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करती रही. इससे अलग-अलग इलाकों में निश्चित तौर पर अपराधियों के बीच खलबली मच गई. आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन फिर भी उनके पीछे पुलिस लगी रही. इस पूरी कमान को एसपी सिटी और एसपी देहात ने संभाला. यह ऐसे आरोपी पकड़े गए हैं, जो पहले भी जेल जा चुके हैं और पुलिस के लिए सिरदर्द बने रहते हैं.

चलता रहेगा लगातार प्रहार

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह "प्रहार" लगातार चलता रहेगा. गाजियाबाद में बढ़ते हुए अपराध को कम करने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी हर पुरजोर कोशिश कर रहे हैं और उसी कड़ी में इस बड़े ऑपरेशन की शुरुआत की गई है. जब अपराधियों पर प्रहार होगा तो अपराध अपने आप खत्म होगा.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.