नई दिल्ली/गाजियाबाद: देर रात गाजियाबाद के हॉटस्पॉट्स का जायजा लेने एसएसपी कलानिधि नैथानी और डीएम अजय शंकर पांडे पहुंचे. एसएसपी ने हॉटस्पॉट्स पर पुलिसकर्मियों को संबंधित दिशा-निर्देश दिए. सबसे जरूरी बात ये बताई गई कि किसी भी हॉटस्पॉट पर जरूरी सामान की सप्लाई बिल्कुल भी बाधित ना हो. इसके अलावा इस बात को भी सुनिश्चित कराया गया कि डिलीवरी ब्वॉय को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जाए.
15 हॉटस्पॉट्स में से होंगे 2 कम
हॉटस्पॉट्स का जायजा लेने के साथ ही जिला प्रशासन विचार कर रहा है कि दो हॉटस्पॉट्स की संख्या कम की जाए. क्योंकि यहां पर अब खतरा कम पाया गया है. अभी तक जिले में 15 हॉटस्पॉट्स हैं. अगर दो हॉटस्पॉट कम होते हैं, तो इनकी संख्या फिर से 13 रह जाएगी, जो शुरुआत में थी. इस लिहाजे से भी देर रात को जिलाधिकारी और एसएसपी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है.