नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के जिला मुख्यालय परिसर के बाहरी हिस्से में उस समय हड़कंप मच गया, जब नाली में एक बड़ा सांप देखा गया. इसके बाद पुलिस कर्मियों का भी यहां जमावड़ा लग गया.
देखते ही देखते ये सांप नाली के भीतर कहीं गायब हो गया. लोगों में सांप के डर से काफी दहशत है. हालांकि बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी वन विभाग को दी जा रही है. सांप का वीडियो वायरल हो रहा है.
फ़िलहाल किसी को जानकारी नहीं है कि नाली के भीतर दिखा ये बड़ा सांप थोड़ी ही देर में कहां चला गया. ऐसे में कई तरह की आशंकाएं जन्म ले रही हैं कि क्या जिला मुख्यालय परिसर कि नालियों में और भी सांप हो सकते हैं?
सामने ही है सूचना विभाग
जिला मुख्यालय परिसर में एंट्री लेते ही लेफ्ट साइड जो नाली है, उसमें यह सांप देखा गया. इसके ठीक सामने सूचना विभाग का दफ्तर और मीडिया सेंटर है. इसके अलावा थोड़ी ही दूरी पर डीएम कार्यालय और विकास भवन भी है. एक बड़े सांप के होने की सूचना जिसने भी सुनी वह डर गया है.
वन विभाग और पीएफए की टीम सांपों को पकड़ने के लिए व्यवस्था करती है. इसके लिए सपेरों के माध्यम से सांपों या दूसरे किसी जानवर को पकड़ा जाता है. सांप की खबर मिलते ही जिला मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात कई पुलिसकर्मी वहां आसपास खड़े हो गए थे.