ETV Bharat / city

गाजियाबाद में पहली ही बारिश के बाद शहर की सड़कें हुईं जलमग्न - गाजियाबाद में बारिश

गाजियाबाद में बारिश ने नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर दिया है. ईटीवी भारत ने इस संबंध में एक रिपोर्ट दिखा कर पहले ही नगर निगम को सचेत किया था.

ghaziabad roads were submerged in first rain
गाजियाबाद जलभराव
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 10:19 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः थोड़ी सी बारिश के बाद गाजियाबाद के कई मुख्य इलाकों में जलभराव हो गया है. समस्या इतनी है कि राजेंद्र नगर से दिल्ली जाने वाला मुख्य रास्ता ब्लॉक हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को गलत दिशा से वाहन निकालने पड़ रहे हैं. वहीं, नगर निगम के दावों की पूरी तरह से पोल खुल गई है.

निगम की लापरवाही उजागर!

नगर निगम ने दावा किया था कि इस बार जलभराव नहीं होगा. उसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन हालत यह हैं कि सड़कों के गड्ढे तक नहीं भरे गए, जिनमें जलभराव हो गया है. वहीं पानी की निकासी की व्यवस्था कई इलाकों में नहीं की गई. जिसमें राजेंद्रनगर, साहिबाबाद, विजयनगर, और इंदिरापुरम के अलावा कई अन्य इलाके शामिल हैं.

ईटीवी भारत ने किया था आगाह

ईटीवी भारत ने अपनी एक रिपोर्ट में पहले ही आगाह कर दिया था कि कई इलाकों में जलभराव हो सकता है. इस बारे में हमने नगर आयुक्त को भी अवगत कराया था. उन्होंने समस्या को हल कराने का वादा किया था, लेकिन स्थानीय स्तर पर उनके आदेश का भी पालन नहीं हुआ. जिसकी वजह से हालात बिगड़ गए है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः थोड़ी सी बारिश के बाद गाजियाबाद के कई मुख्य इलाकों में जलभराव हो गया है. समस्या इतनी है कि राजेंद्र नगर से दिल्ली जाने वाला मुख्य रास्ता ब्लॉक हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को गलत दिशा से वाहन निकालने पड़ रहे हैं. वहीं, नगर निगम के दावों की पूरी तरह से पोल खुल गई है.

निगम की लापरवाही उजागर!

नगर निगम ने दावा किया था कि इस बार जलभराव नहीं होगा. उसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन हालत यह हैं कि सड़कों के गड्ढे तक नहीं भरे गए, जिनमें जलभराव हो गया है. वहीं पानी की निकासी की व्यवस्था कई इलाकों में नहीं की गई. जिसमें राजेंद्रनगर, साहिबाबाद, विजयनगर, और इंदिरापुरम के अलावा कई अन्य इलाके शामिल हैं.

ईटीवी भारत ने किया था आगाह

ईटीवी भारत ने अपनी एक रिपोर्ट में पहले ही आगाह कर दिया था कि कई इलाकों में जलभराव हो सकता है. इस बारे में हमने नगर आयुक्त को भी अवगत कराया था. उन्होंने समस्या को हल कराने का वादा किया था, लेकिन स्थानीय स्तर पर उनके आदेश का भी पालन नहीं हुआ. जिसकी वजह से हालात बिगड़ गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.