नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन गाजियाबाद को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा खत उत्तर प्रदेश के शामली रेलवे स्टेशन मास्टर को भेजा गया है, जिसके बाद गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है.
बम की धमकी मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी के अलावा स्थानीय पुलिस भी मदद कर रही है. लोकल इंटेलिजेंस को भी अलर्ट कर दिया गया है. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
हर तरह से हो रही चैकिंग
डॉग स्क्वाड के साथ-साथ बम निरोधक दस्ते को भी साथ में रखा गया है. चेकिंग अभियान के तहत ट्रेन में घुसकर चेकिंग की जा रही है. उपकरणों के माध्यम से यात्रियों का बैग चेक किया जा रहा है.
रेलवे स्टेशन तक आने और जाने वाले कच्चे रास्तों पर भी निगाह रखी गई है. किसी भी संदिग्ध वाहन को रेलवे स्टेशन की पार्किंग में नहीं जाने दिया जा रहा है और रेलवे स्टेशन के मेटल डिटेक्टर को री चेक किया गया है.
बता दें कि शामली रेलवे स्टेशन मास्टर को एक खत भेजा गया है जिसमें गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है. कथित तौर पर यह खत जैश -ए -मोहम्मद का बताया जा रहा है. जिसके तहत अधिकारी किसी भी किस्म की कोताही न बरत कर अलर्ट पर हैं.