नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के इंदिरापुरम इलाके के रहने वाले एक डॉक्टर में प्राइवेट अस्पताल से कोरोना की पुष्टि हुई है. डॉक्टर को दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मैक्स अस्पताल की तरफ से गाजियाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी गई है.
जिला स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारिक जवाब नहीं
वहीं गाजियाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया गया है. इंदिरापुरम के ज्ञान खंड की जिस सोसाइटी में डॉक्टर का घर है, उस सोसाइटी की आरडब्ल्यूए ने डॉक्टर के घर के पास वाले गेट से, निवासियों की आवाजाही बंद कर दी है. सोसायटी को सैनिटाइज करवाया गया है.
मैक्स ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट
मैक्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके इस बात की जानकारी दी है कि डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई है. उन्हें दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में एडमिट रखा गया है. स्टेटमेंट में ये भी बताया गया है कि जिला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दी गई है. सरकारी आंकड़ों में अगर इस कोरोना पॉजिटिव को जोड़ दें, तो गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 28 हो जाएगी.