ETV Bharat / city

Ghaziabad: देर रात हुई बारिश ने दिलाई प्रदूषण से राहत, AQI में आई गिरावट - गाजियाबाद न्यूज

देर रात हुई बारिश गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में काफी हद तक गिरावट ले आई है. गाजियाबाद का मौसम तो सुहाना हुआ ही है, साथ ही साथ एक्यूआई भी 158 दर्ज किया गया है.

ghaziabad pollution update
ghaziabad pollution update
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 9:50 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार देर रात हुई बारिश ने गाजियाबाद के मौसम को सुहाना बना दिया है. एक तरफ मौसम सुहाना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश के बाद प्रदूषण स्तर में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स घटकर 158 रह गया है. बारिश के आने से पहले गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में बरकरार था, जबकि जिले के लोनी इलाके का एकयूआई 350 के करीब था.

जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में कोई खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रही थी, लेकिन चंद घंटों की बारिश ने गाजियाबाद वासियों को बढ़ते प्रदूषण से निजात दिला दी है.

एक नज़र बुधवार और गुरुवार के प्रदूषण स्तर पर:-

इलाकाबुधवारगुरुवार
वसुंधरा202172
इंदिरापुरम140 113
संजय नगर203159
लोनी342 190


बारिश से पहले पेड़ों के पत्तों पर धूल जमी दिखाई दे रही थी. लेकिन अब पेड़ पूरी तरह से साफ हो चुके हैं और हरियाली दूर से ही देखने को मिल रही है. आसमान भी पूरी तरह से साफ हो चुका है. प्रदूषण के घटने से सबसे ज्यादा राहत सांस और दमे के मरीजों को मिलेगी. क्योंकि गाज़ियाबाद एक उद्योग नगरी है और 27 हजार के करीब यहां छोटे-बड़े उद्योग हैं. ऐसे में यहां पर प्रदूषण का स्तर हमेशा ज्यादा ही रहता है, लेकिन इस बार बारिश के चलते प्रदूषण के सफर में भारी गिरावट देखने को मिली है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार देर रात हुई बारिश ने गाजियाबाद के मौसम को सुहाना बना दिया है. एक तरफ मौसम सुहाना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश के बाद प्रदूषण स्तर में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स घटकर 158 रह गया है. बारिश के आने से पहले गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में बरकरार था, जबकि जिले के लोनी इलाके का एकयूआई 350 के करीब था.

जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में कोई खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रही थी, लेकिन चंद घंटों की बारिश ने गाजियाबाद वासियों को बढ़ते प्रदूषण से निजात दिला दी है.

एक नज़र बुधवार और गुरुवार के प्रदूषण स्तर पर:-

इलाकाबुधवारगुरुवार
वसुंधरा202172
इंदिरापुरम140 113
संजय नगर203159
लोनी342 190


बारिश से पहले पेड़ों के पत्तों पर धूल जमी दिखाई दे रही थी. लेकिन अब पेड़ पूरी तरह से साफ हो चुके हैं और हरियाली दूर से ही देखने को मिल रही है. आसमान भी पूरी तरह से साफ हो चुका है. प्रदूषण के घटने से सबसे ज्यादा राहत सांस और दमे के मरीजों को मिलेगी. क्योंकि गाज़ियाबाद एक उद्योग नगरी है और 27 हजार के करीब यहां छोटे-बड़े उद्योग हैं. ऐसे में यहां पर प्रदूषण का स्तर हमेशा ज्यादा ही रहता है, लेकिन इस बार बारिश के चलते प्रदूषण के सफर में भारी गिरावट देखने को मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.