नई दिल्ली/गाजियाबाद: पिछले 3 दिनों की तुलना में आज गाजियाबाद में लॉकडाउन को लेकर काफी सख्ती है. पलायन करने वाले लोगों को रोड से पूरी तरह से हटाया जा चुका है. मोहन नगर इलाके में देखा गया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने वापस घर भेज दिया. तो वहीं कौशांबी बस डिपो पर जहां 2 दिन तक लाखों लोगों का जमावड़ा था, वहां सन्नाटा पसरा दिखाई दिया.
सील है आनंद विहार बॉर्डर
दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा आनंद विहार बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया गया है. क्योंकि यहां पर पलायन करने वाले लाखों लोगों से पुलिस दो दिन तक जूझती रही थी. प्रशासन और पुलिस के प्रयास से आखिरकार बसों के माध्यम से पलायन करने वाले लाखों लोगों को उनके गंतव्य तक भेजा गया है. जिसके बाद पुलिस ने आज थोड़ी राहत की सांस ली है.
मोहन नगर में हुई काफी सख्ती
मोहन नगर इलाके की एक सोसाइटी से सामने आया था कि यहां पर पति-पत्नी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी सोसाइटी के पास चौराहे पर काफी ज्यादा पुलिस मौजूद है. पुलिसकर्मी अपना कर्तव्य मुस्तैदी से निभा रहे हैं. कुछ लोग पुलिस से बहस भी कर रहे हैं. जिनको पुलिस ने चेतावनी दी है कि प्रशासन की मुश्किलें ना बढ़ाएं. नहीं तो बल का प्रयोग करना पड़ेगा.
पुलिस कर सकती है FIR
लॉकडाउन में 5 दिनों तक पुलिस ने लोगों को काफी समझा लिया, लेकिन फिर भी कुछ लोग नहीं मान रहे हैं. इसलिए गाजियाबाद जिले के एसएससी ने कहा है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सीधे एफआईआर कर दी जाएगी. अगर कोई पुलिस से बहस करता हुआ दिखाई दे, तो उस पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.