ETV Bharat / city

सब्जी से लदे ट्रक से वसूली कर रहा था कांस्टेबल, Video वायरल होते ही हुआ सस्पेंड

पुलिसवाले ने सब्जी लदे ट्रक से वसूली की जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.

गाजियााबद में कांस्टेबल निलंबित
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 10:41 PM IST

Updated : Jun 9, 2019, 11:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. कांस्टेबल पर लिंक रोड थाना इलाके में सब्जी ले जा रहे ट्रक से वसूली करने का आरोप है.

सब्जी लदे ट्रक से वसूली कर रहा था कांस्टेबल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
कांस्टेबल पर एक वायरल वीडियो के तहत कार्रवाई हुई है. वसूली का ये वीडियो ट्रक में मौजूद किसी शख्स ने बनाया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया.

Tweet Ghaziabad Police
गाजियाबाद पुलिस का ट्विट

कांस्टेबल को कर दिया निलंबित
निलंबन की जानकारी भी गाजियाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए ही दी. जानकारी मिली है कि ये वीडियो लगभग एक हफ्ता पुराना है. गाजियाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ये जानकारी दी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. कांस्टेबल पर लिंक रोड थाना इलाके में सब्जी ले जा रहे ट्रक से वसूली करने का आरोप है.

सब्जी लदे ट्रक से वसूली कर रहा था कांस्टेबल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
कांस्टेबल पर एक वायरल वीडियो के तहत कार्रवाई हुई है. वसूली का ये वीडियो ट्रक में मौजूद किसी शख्स ने बनाया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया.

Tweet Ghaziabad Police
गाजियाबाद पुलिस का ट्विट

कांस्टेबल को कर दिया निलंबित
निलंबन की जानकारी भी गाजियाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए ही दी. जानकारी मिली है कि ये वीडियो लगभग एक हफ्ता पुराना है. गाजियाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ये जानकारी दी है.



गाजियाबाद में सब्जी मंडी से सब्जी ले जाने वालों से भी पुलिस वसूली करती है। इस बात की तस्दीक एक वीडियो से हुई है जो लगातार वायरल हो रहा है। मामले में एक कॉन्स्टेबल को निलंबित भी कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर ही वीडियो वायरल हुआ और निलंबन की कार्यवाही के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी भी सोशल मीडिया पर ही दी।


मामला गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक वीडियो वायरल हुआ है। एक सब्जी से भरे हुए मिनी ट्रक को ले जाने के लिए पुलिस पर उगाही करने का आरोप है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी आता है और सब्जी के ट्रक को रुकवाया जाता है। इसके बाद ट्रक के ऊपर बैठा हुआ शख्स वीडियो बनाने लगता है। तब तक पुलिसवाला दूसरे ट्रक को रुकवा रहा होता है। जैसे ही पुलिसकर्मी दूसरे ट्रक को रुकवाता है वैसे ही वह वापस सब्जी के ट्रक की तरफ देखता है। लेकिन जैसे ही उसे नोट पकड़ाया जाने लगता है, पुलिस वाले को वीडियो बनाता हुआ शक्स दिखाई दे जाता है। और वह नोट पकड़े बगैर ही दूसरी तरफ चला जाता है। यह वीडियो सब्जी वालों ने ही बनाया था। इसे गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों को भेज दिया गया। मामले में एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी भी सोशल मीडिया पर तब साझा की गई जब यह वीडियो जमकर वायरल होने लगा। गाजियाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। यह वीडियो एक हफ्ते पुराना है। और मामले में कार्यवाही करते हुए एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बात साफ हो गई है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गरीब सब्जी वालों को सब्जी ले जाने के एवज में भी पुलिसिया टैक्स अदा करना पड़ता है। इन सब्जी वालों ने थोड़ी हिम्मत दिखाई और इस वीडियो को बना लिया। लेकिन शायद सभी सब्जी वाले इस तरह की हिम्मत नहीं जुटा पाते होंगे। और बहुत सारा भ्रष्टाचार छुपा रह जाता होगा।
Last Updated : Jun 9, 2019, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.