नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना की रोकथाम के लिए गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान सब्जी, फल और किराना की दुकानों का रविवार से समय तय कर दिया गया. आज गाजियाबाद पुलिस गली-मोहल्लों के भीतर इन नियमों के बारे में जागरूक करने पहुंची.
रविवार के दिन गली-मोहल्लों में पुलिसकर्मियों ने बताया कि गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने किराना, फल, सब्जी और दूध की दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर दिया था जो आज से लागू होने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें
गाजियाबाद में सब्जी, फल और किराना की दुकानें अब सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी, जबकि दूध की दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे और शाम 4 से 6 बजे के बीच खुल पाएंगी.
11 बजे के बाद भी खुले रहेंगे मेडिकल स्टोर
इसके साथ ही आम जनता को जरूरी सामान से जुड़ी चीजों की दिक्कत नहीं हो, इसलिए 11 बजे के बाद मेडिकल स्टोर और गाइडलाइन में शामिल आवश्यक दुकानों को खुला रखने के लिए भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर मोदी सरकार की नीति और खराब प्लानिंग का नतीजा : लांसेट की रिपोर्ट
वहीं, जिला प्रभारी जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के आदेश के मुताबिक, कोई दुकान अगर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए समय के बाद या पहले खुली दिखाई देती है, तो ऐसे में दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.