ETV Bharat / city

कांवड़ यात्रा के दौरान हो कोई भी परेशानी तो इन नंबर पर करें सम्पर्क, तुरंत मिलेगी सहायता - कांवड़ यात्रा 2022

कांवड़ियों को कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस प्रशासन ने हेल्प नंबर जारी किया है. जिला प्रशासन ने केंद्रीय कांवड़ कंट्रोल रूम समेत जिले में पांच कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं.

ghaziabad update news
कांवड़ियों के लिए हेल्पलाइन नंबर
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 3:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो साल बंद रही कांवड़ यात्रा इस साल पूरे जोश के साथ धूम धाम से आयोजित हो रही है. कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद से तकरीबन 13 लाख कांवड़ियों के गुजरने का अनुमान है. इसमें तीन लाख कांवड़िए जिले के भी शामिल है. कांवड़ियों को कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस प्रशासन तकरीबन एक महीने पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ था. अब तैयारियां पूरी हो गई है.

लाखों की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार आदि तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में चढाते हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने केंद्रीय कांवड़ कंट्रोल रूम समेत जिले में पांच कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. सभी कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेंगे साथ ही कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की हो रही परेशानी का तुरंत समाधान भी करेंगे.

गाजियाबाद में राजचोपला मोदीनगर, गंगनहर, मेरठ तिराहा, टीला मोड एवं केंद्रीय कन्ट्रोल रूम, कलेक्ट्रेट परिसर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जो 27 जुलाई तक संचालित रहेंगे. यदि किसी को कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. प्रशासन का दावा है कि समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा.

० केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट परिसर - 0120-4186453

० कन्ट्रोल रूम गंग नहर - 01232-299200

० कन्ट्रोल रूम टीला मोड- 0120-2983220

० कन्ट्रोल रूम मेरठ तिराहा - 0120-2985112

० कन्ट्रोल रूम राजचोपला मोदीनगर के लिए- 7017781545

० अग्निशमन केन्द्र के लिए- 0120-2636811, 2770686 और 2777102.

० पुलिस कन्ट्रोल रूम के लिए- 112

० महिला हेल्पलाईन के लिए- 1090

० एम्बुलेन्स के लिए- 108

बरसात के मौसम में बिजली के खंभों में करंट आने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में जिले के सभी कांवड़ मार्गों पर बिजली के खंभों को 6 फीट तक इंसुलेट किया गया है. कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले 29 स्थानों पर एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है. इसके साथ ही कांवड़ मार्ग पर पुलिस साइकिल स्क्वायड भी तैनात रहेगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो साल बंद रही कांवड़ यात्रा इस साल पूरे जोश के साथ धूम धाम से आयोजित हो रही है. कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद से तकरीबन 13 लाख कांवड़ियों के गुजरने का अनुमान है. इसमें तीन लाख कांवड़िए जिले के भी शामिल है. कांवड़ियों को कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस प्रशासन तकरीबन एक महीने पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ था. अब तैयारियां पूरी हो गई है.

लाखों की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार आदि तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में चढाते हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने केंद्रीय कांवड़ कंट्रोल रूम समेत जिले में पांच कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. सभी कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेंगे साथ ही कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की हो रही परेशानी का तुरंत समाधान भी करेंगे.

गाजियाबाद में राजचोपला मोदीनगर, गंगनहर, मेरठ तिराहा, टीला मोड एवं केंद्रीय कन्ट्रोल रूम, कलेक्ट्रेट परिसर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जो 27 जुलाई तक संचालित रहेंगे. यदि किसी को कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. प्रशासन का दावा है कि समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा.

० केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट परिसर - 0120-4186453

० कन्ट्रोल रूम गंग नहर - 01232-299200

० कन्ट्रोल रूम टीला मोड- 0120-2983220

० कन्ट्रोल रूम मेरठ तिराहा - 0120-2985112

० कन्ट्रोल रूम राजचोपला मोदीनगर के लिए- 7017781545

० अग्निशमन केन्द्र के लिए- 0120-2636811, 2770686 और 2777102.

० पुलिस कन्ट्रोल रूम के लिए- 112

० महिला हेल्पलाईन के लिए- 1090

० एम्बुलेन्स के लिए- 108

बरसात के मौसम में बिजली के खंभों में करंट आने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में जिले के सभी कांवड़ मार्गों पर बिजली के खंभों को 6 फीट तक इंसुलेट किया गया है. कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले 29 स्थानों पर एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है. इसके साथ ही कांवड़ मार्ग पर पुलिस साइकिल स्क्वायड भी तैनात रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.