नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : गाजियाबाद पुलिस का खौफ इन दिनों अपराधियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 'ऑपरेशन क्रैकडाउन' के अंतर्गत गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके के राजनगर एक्सटेंशन के मोरटी गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
जानिए पूरा मामला
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी आतिश कुमार ने बताया कि मोरटी गांव के पास वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो दोनों संदिग्ध वहां से भागने लगे. जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जबकि उसका साथी फरार हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है जबकि फरार बदमाश के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है.
घायल बदमाश पर 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं
पुलिस अधिकारी आतिश कुमार बताया कि घायल बदमाश का नाम चांद पुत्र यूसुफ निवासी दादरी ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है .और इसके खिलाफ गाजियाबाद सहित आसपास के विभिन्न थानों में लगभग 10 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. चांद ने 2016 में एक केस का इन्वेस्टिगेशन कर रहे सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
गाजियाबाद में मुठभेड़ का दौर जारी है
बहरहाल, जिस तरह से गाजियाबाद में लगातार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो रही है और लगातार बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है उससे साफ जाहिर है कि अब गाजियाबाद में बदमाशों की खैर नहीं है. क्योंकि एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने जिस दिन से जिले की कमान संभाली है उसी दिन से शहर में कहीं ना कहीं आए दिन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो रही है और लगातार बदमाशों को चुन चुन कर गिरफ्तार किया जा रहा है.