नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह का बदमाशों के खिलाफ 'आपरेशन क्लीन' जारी है. देर रात कविनगर पुलिस से मुठभेड़ में ट्रोनिका सिटी दोहरे हत्याकांड में शामिल अपराधी पुष्पेंद्र पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
बदमाश का एक साथी भागने में कामयाब हो गया. घायल बदमाश के कब्जे से एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं.
चैकिंग के दौरान बदमाश से हुई मुठभेड़
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना कविनगर पुलिस द्वारा संजयनगर में चैकिंग की जा रही थी. करीब दस बजे एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा पुलिस टीम ने किया तो बाइक सवार भागने लगे.
पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला.
एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम पुष्पेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी हैदरनगर थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़ का बताया है. मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही विपिन भी घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बदमाशों पर दर्जनों केस हैं दर्ज
बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त पुष्पेंद्र थाना ट्रोनिका सिटी में गत चार अगस्त की रात पूजा कालोनी में चोरी के दौरान दो लोगों की हत्या करने के मामले में शामिल था. इसके तीन साथी पहले ही पकड़े गए थे.
एक साथी विजय दो दिन पहले ट्रोनिका सिटी में मुठभेड़ में पकड़ा गया था. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा, 1 खोखा, 2 जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ लूट और चोरी के लगभग दर्जन भर से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.