नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनता कर्फ्यू के दौरान कुछ लोगों ने ट्रैफिक नियमों का जमकर मखौल उड़ाया. इसी के चलते मोहन नगर में ट्रैफिक पुलिस ने चालान की कार्यवाही शुरू कर दी. इस दौरान गलत दिशा में आ रही एक टैक्सी का चालान कर दिया गया. लोगों को हिदायत दी गई है कि सड़कों पर लोग भले ही कम हैं. लेकिन स्पीड पर नियंत्रण रखें और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें. कोरोना की जागरूकता के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों की जागरूकता भी जरूरी है.
पहले से हिदायत दे दी गई है कि जनता कर्फ्यू के दौरान सिर्फ जरूरत के वक्त ही बाहर निकलें. अगर आप अर्जेंसी में बाहर निकले हैं तो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें. गाजियाबाद में सड़कों पर कई दुपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के भी देखा गया. काफी समझाने पर भी जब वाहन चालक नहीं मानें तो पुलिस ने चालान की कार्यवाही शुरू की.
गाजियाबाद जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि ये संयम दिखाने का वक्त है. व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें. और किसी भी नियम को तोड़ने की कोशिश न करें. यह सभी नियम आम लोगों की सुरक्षा और सेफ्टी के लिए ही हैं.