नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आज विशेष लॉकडाउन के दौरान सभी जगह कड़ी निगरानी रखी गई. जगह-जगह पुलिस ने ड्रोन कैमरे से इस बात को देखा कि कोई लॉकडाउन का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है.
घरों की छतों पर उल्लंघन
ड्रोन कैमरे से ही पुलिस को पता चला कि कई जगह लोग घरों की छतों पर एकत्रित हैं. जिनकी तस्वीरें ड्रोन कैमरे में कैद की गई और उनके घर पहुंच कर पुलिस ने उन्हें समझाया. यहीं नहीं नियम को नहीं मानने वाले लोगों पर ड्रोन की मदद से कार्रवाई भी की गई है. जिन गली मोहल्लों में पुलिस की गाड़ियां गश्त करने नहीं गईं, वहां पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई. बिना वजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस ने आसमान से देख लिया और उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.
सवा लाख से ज्यादा चालान
टोटल 793 लोगों का चालान किया गया जिनसे सवा लाख समन शुल्क वसूला गया. इसी तरह तमाम व्यस्त चौराहे और गली मोहल्लों के अलावा कंटेनमेंट जोन पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. इस बीच ADG विनोद कुमार भी गाजियाबाद पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस का मनोबल काफी ऊंचा है. पुलिस कोरोना से लड़ाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.