ETV Bharat / city

इस गोदाम में पहुंचती थी दिल्ली NCR से चोरी होने वाली गाड़ियां, ऐसे हुआ खुलासा - मेरठ

गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक ऐसे गोदाम का पर्दाफाश किया है, जहां से सैकड़ों गाड़ियों के पार्ट्स अलग-अलग करके उन्हें मार्केट में सप्लाई करने का काम किया जाता था. इस संबंध में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

फैक्ट्री में रखे मोटर पार्ट्स
फैक्ट्री में रखे मोटर पार्ट्स
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 6:01 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद के फैक्ट्री एरिया के एक प्लॉट पर बनाए गए गोदाम पर जब पुलिस पहुंची,तो आंखें खुली की खुली रह गई। यहां पर सैकड़ों गाड़ियों के पार्ट्स अलग-अलग करके उन्हें मार्केट में सप्लाई करने का काम चल रहा था। मौके से छापेमारी में दर्जनों ऐसी गाड़ियां भी बरामद हुई हैं, जिनके पार्ट्स खोलने की तैयारी चल रही थी. इन गाड़ियों का कटान करके देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में पार्ट्स सप्लाई किए जाते थे. पुलिस के मुताबिक, यह सभी गाड़ियां चोरी की हैं. सैकड़ों गाड़ियों के पार्ट्स और गाड़ियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. गोदाम के मालिक और कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.

मामला गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र का है. यहां पर एक फैक्ट्री के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां पर अवैध रूप से गाडियों के काटने का काम चल रहा है. यह काम ठीक उसी तरह से चल रहा था, जैसा मेरठ के कबाड़ी बाजार में चलता था. पूर्व में मेरठ में हुई कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि यह कार्य गाजियाबाद में किया जाने लगा था. यह काम चोरी छिपे चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में गाड़ियां बरामद की हैं. इसके अलावा सैकड़ों गाड़ियों के खुले हुए पार्ट्स भी मिले हैं. इन पार्ट्स को साफ करके इन्हें मार्केट में सेकंड हैंड पार्ट्स के रूप में बेचा जाता था. पार्ट्स की क्वालिटी के हिसाब से कीमत तय होती थी.

मामले की जानकारी देते एस पी देहात इरज राजा

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में खाकी फिर हुई दागदार, अवैध वसूली करने वाले 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस को मौके से जो नंबर प्लेट मिली है, वह सभी चोरी की गाड़ियों से कनेक्ट हुई हैं. इसके अलावा गाड़ियों के चेसिस नंबर तक मिटाने के सबूत पुलिस को मिले हैं. पुलिस को पता चला है कि देश की राजधानी और आसपास के इलाकों से जो गाड़ियां चोरी हो रही थी,वह ट्रॉनिका सिटी इलाके की इसी फैक्ट्री के गोदाम में आ रही थी. दिल्ली एनसीआर में पलक झपकते ही गाड़ी चोर गाड़ी लेकर फरार हो जाते हैं. माना जा रहा है कि उस गाड़ी को यहां लाकर तुरंत काट दिया जाता है. उसके पार्ट्स अलग-अलग कर दिए जाते हैं, जिससे वह बरामद नहीं हो पाती है. ये पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. फैक्ट्री के मालिक से पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: गाजियाबाद के फैक्ट्री एरिया के एक प्लॉट पर बनाए गए गोदाम पर जब पुलिस पहुंची,तो आंखें खुली की खुली रह गई। यहां पर सैकड़ों गाड़ियों के पार्ट्स अलग-अलग करके उन्हें मार्केट में सप्लाई करने का काम चल रहा था। मौके से छापेमारी में दर्जनों ऐसी गाड़ियां भी बरामद हुई हैं, जिनके पार्ट्स खोलने की तैयारी चल रही थी. इन गाड़ियों का कटान करके देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में पार्ट्स सप्लाई किए जाते थे. पुलिस के मुताबिक, यह सभी गाड़ियां चोरी की हैं. सैकड़ों गाड़ियों के पार्ट्स और गाड़ियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. गोदाम के मालिक और कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.

मामला गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र का है. यहां पर एक फैक्ट्री के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां पर अवैध रूप से गाडियों के काटने का काम चल रहा है. यह काम ठीक उसी तरह से चल रहा था, जैसा मेरठ के कबाड़ी बाजार में चलता था. पूर्व में मेरठ में हुई कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि यह कार्य गाजियाबाद में किया जाने लगा था. यह काम चोरी छिपे चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में गाड़ियां बरामद की हैं. इसके अलावा सैकड़ों गाड़ियों के खुले हुए पार्ट्स भी मिले हैं. इन पार्ट्स को साफ करके इन्हें मार्केट में सेकंड हैंड पार्ट्स के रूप में बेचा जाता था. पार्ट्स की क्वालिटी के हिसाब से कीमत तय होती थी.

मामले की जानकारी देते एस पी देहात इरज राजा

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में खाकी फिर हुई दागदार, अवैध वसूली करने वाले 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस को मौके से जो नंबर प्लेट मिली है, वह सभी चोरी की गाड़ियों से कनेक्ट हुई हैं. इसके अलावा गाड़ियों के चेसिस नंबर तक मिटाने के सबूत पुलिस को मिले हैं. पुलिस को पता चला है कि देश की राजधानी और आसपास के इलाकों से जो गाड़ियां चोरी हो रही थी,वह ट्रॉनिका सिटी इलाके की इसी फैक्ट्री के गोदाम में आ रही थी. दिल्ली एनसीआर में पलक झपकते ही गाड़ी चोर गाड़ी लेकर फरार हो जाते हैं. माना जा रहा है कि उस गाड़ी को यहां लाकर तुरंत काट दिया जाता है. उसके पार्ट्स अलग-अलग कर दिए जाते हैं, जिससे वह बरामद नहीं हो पाती है. ये पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. फैक्ट्री के मालिक से पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.