ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद की मुरादनगर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुकेश और सत्यपाल नाम के आरोपियों पर लोगों से ठगी का आरोप है.

two accused arrested
दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 3:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुकेश और सत्यपाल नाम के दोनों आरोपी लोगों से फोन पर बात करते थे और उनसे बिना दस्तावेजों के लोन दिलाने की बात करते थे. जैसे ही ग्राहक इनकी बातों में फंस जाता था, आरोपी उनसे 5 हज़ार रुपये एडवांस मांगते थे.

दो आरोपी गिरफ्तार

इस तरह कई लोगों को अपनी जाल में फंसाने के बाद ये अपने फोन नंबर बदल लिया करते थे. पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी. ऑपरेशन 420 के तहत इनकी गिरफ्तारी की गई है. एसएसपी के मुताबिक ऑपरेशन 420 की मुहिम रंग ला रही है. इसके तहत अब तक दर्जनों ठग पकड़े जा चुके हैं.



दिखावे के लिए मांगते थे आधार कार्ड

ग्राहक जब इनकी बातों में फंस जाता था, तो यह खुद को सही साबित करने के लिए उससे आधार कार्ड और थोड़े बहुत दस्तावेज मांगते थे. ग्राहक से कहते थे कि सैलरी स्लिप और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जरूरत नहीं है. इसलिए शिकार इनके झांसे में आसानी से आ जाता था. जिन लोगों के पास आधार कार्ड और पहचान पत्र भी नहीं होते थे,उनसे भी ये खुद को बैंक कर्मचारी बताकर ठगी करते थे.

पहले भी कई मामले आ चुके हैं सामने

पुलिस के मुताबिक इन्होंने फोन नंबर के साथ साथ अपने एड्रेस भी कई बार बदले हैं. जब इनके पते पर लोग जाते थे तो यह वहां से गायब हो चुके होते थे. 20 लोगों ने इनके खिलाफ शिकायत की थी. गौरतलब है कि एनसीआर में लोन दिलवाने के नाम पर ठगी की वारदात पहले भी सामने आती रही हैं. इसलिए जरूरत है लोन लेते समय पूरी सावधानी बरती जाए. किसी भी तरह का एडवांस देने की आवश्यकता नहीं होती है. ऑपरेशन 420 चलाने का मकसद भी गाजियाबाद पुलिस का यही है कि ठग सलाखों के पीछे भेजे जाएं,जिससे कोई गरीब आदमी अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई चोरों उचक्कों के हाथ में ना दें.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुकेश और सत्यपाल नाम के दोनों आरोपी लोगों से फोन पर बात करते थे और उनसे बिना दस्तावेजों के लोन दिलाने की बात करते थे. जैसे ही ग्राहक इनकी बातों में फंस जाता था, आरोपी उनसे 5 हज़ार रुपये एडवांस मांगते थे.

दो आरोपी गिरफ्तार

इस तरह कई लोगों को अपनी जाल में फंसाने के बाद ये अपने फोन नंबर बदल लिया करते थे. पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी. ऑपरेशन 420 के तहत इनकी गिरफ्तारी की गई है. एसएसपी के मुताबिक ऑपरेशन 420 की मुहिम रंग ला रही है. इसके तहत अब तक दर्जनों ठग पकड़े जा चुके हैं.



दिखावे के लिए मांगते थे आधार कार्ड

ग्राहक जब इनकी बातों में फंस जाता था, तो यह खुद को सही साबित करने के लिए उससे आधार कार्ड और थोड़े बहुत दस्तावेज मांगते थे. ग्राहक से कहते थे कि सैलरी स्लिप और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जरूरत नहीं है. इसलिए शिकार इनके झांसे में आसानी से आ जाता था. जिन लोगों के पास आधार कार्ड और पहचान पत्र भी नहीं होते थे,उनसे भी ये खुद को बैंक कर्मचारी बताकर ठगी करते थे.

पहले भी कई मामले आ चुके हैं सामने

पुलिस के मुताबिक इन्होंने फोन नंबर के साथ साथ अपने एड्रेस भी कई बार बदले हैं. जब इनके पते पर लोग जाते थे तो यह वहां से गायब हो चुके होते थे. 20 लोगों ने इनके खिलाफ शिकायत की थी. गौरतलब है कि एनसीआर में लोन दिलवाने के नाम पर ठगी की वारदात पहले भी सामने आती रही हैं. इसलिए जरूरत है लोन लेते समय पूरी सावधानी बरती जाए. किसी भी तरह का एडवांस देने की आवश्यकता नहीं होती है. ऑपरेशन 420 चलाने का मकसद भी गाजियाबाद पुलिस का यही है कि ठग सलाखों के पीछे भेजे जाएं,जिससे कोई गरीब आदमी अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई चोरों उचक्कों के हाथ में ना दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.