नई दिल्ली/ गाजियाबाद: बीते साल देश के सबसे स्मार्ट एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था. जिस पर सुरक्षा के चाक चौबंद होने के दावे किए गए थे, लेकिन उसी एक्सप्रेस वे का टोल बूथ तक लूट लिया गया था. पुलिस ने टोल बूथ को लूटने वाले लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.
गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल टैक्स पर लूट की थी. इनके कब्जे से दो तमंचे नगदी और मोबाइल बरामद किए गए हैं. पकड़े लुटेरों पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज है.
चेकिंग के दौरान मिली सूचना
बता दे कि पुलिस ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग कर रही थी. तभी चेकिंग के दौरान मुखबिर सूचना दी कि इलाके में लूट चोरी करने वाले बदमाश आने वाले हैं.
इसी चेकिंग में दो बाइक पर सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए. जिनको पुलिस ने पकड़ लिया. हालांकि उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन पकड़े गए.
पुलिस के मुताबिक इन तीनों ने हाल ही में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे टोल बूथ पर गन पॉइंट पर कर्मचारियों को लेकर 72 हज़ार रुपये लूट लिए थे. इसके अलावा मसूरी में और कवि नगर इलाके में भी कई बड़ी वारदात अंजाम दी थी.
आरोपियों में से सागर नाम का बदमाश टोल टैक्स पर ही काम करता था और उसे जानकारी होती थी कि कितना कैश कब रहता है. हाल ही में उसकी नौकरी टोल टैक्स से छूट गई थी और उसके बाद लुटेरों के गैंग में शामिल हो गया.