नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो मौका पाते ही निर्माणाधीन इमारतों में दाखिल हो जाया करता था. इसके बाद ये गैंग निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले महंगे सामान को लूट कर ले जाता था. हाल ही में इस गैंग ने टीला मोड़ इलाके की एक निर्माणाधीन इमारत से करीब 40 लाख रुपये कीमत के बिजली के तार लूट लिए थे. जिसके बाद बिल्डिंग का काम भी रुक गया था.
ये भी पढ़ें : भारत नगर : एक सप्ताह पहले हुई थी कार चोरी, सीसीटीवी होने के बावजूद भी नहीं लगा सुराग
गैंग के छह बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने इस गैंग के छह सदस्यों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. उससे भारी मात्रा में बिजली के तारों के बंडल और करीब 9 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. इस गैंग ने अभी तक कई निर्माणाधीन इमारतों में चोरी और लूट की वारदातें अंजाम दी थी.
ये भी पढ़ें : सूरजपुर: फर्जी लूट की सूचना देने के आरोप में तीन गिरफ्तार
बरामद की गई बिजली की तारों की कीमत करीब 30 लाख के आसपास है. इससे पहले इन्होंने कुछ माल इधर-उधर बेच दिया था. बाकी के माल को बेचने की तैयारी कर रहे थे. उससे पहले ही पुलिस के शिकंजे में आ गए.