नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सिपाही और मुखबिर की हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हज़ार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
जानकारी के अनुसार कविनगर पुलिस शनिवार की देर रात शास्त्री नगर क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार बदमाशों को रोका गया, लेकिन रुकने के बजाय वह पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे. पुलिस ने आरडीसी सर्विस रोड, नया रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर जबाबी फायरिंग की. गोली एक बदमाश के पैर में लगी. पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में ले लिया है. हालांकि उसका साथी मौके से भाग निकला.
आरोपी दो हत्याओं में है वांछित
गिरफ्तार बदमाश की पहचान नीटू पुत्र रामगोपाल निवासी देहरा के रूप में हुई है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से1 तमंचा, 2 खोखा, 2 जिंदा कारतूस और बिना नंबर की अपाची बाइक बरामद हुई है. गिरफ्तार अभियुक्त थाना कविनगर के क्षेत्र में सिपाही इकरार और मुखबिर विजयपाल की हत्या में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था. बता दें कि एसएसपी द्वारा उस पर 25000 रुपये का इनामी घोषित था. गिरफ्त में आए बदमाश पर अन्य जनपदों में भी दर्जन भर आपराधिक मामले पंजीकृत हैं.