नई दिल्ली/गाजियाबाद: शनिवार की रात 11 साल के बच्चे को गोली मारे जाने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया है कि उसे अपने प्लॉट में बच्चों का खेलना पसंद नहीं था. इसलिए उसने गोली चला दी थी, जो बच्चे को लग गई.
अवैध तमंचे से चलाई थी गोली
आरोपी सचिन ने बताया है कि उसके पास तमंचा रखा हुआ था. जिससे गोली चलाई गई थी. आरोपी से अवैध तमंचा बरामद कर लिया गया है और कारतूस भी बरामद किया गया है.
बच्चे के रिश्तेदार ने बताया था कि आरोपी ने सिगरेट लाने को कहा था, लेकिन बारिश तेज होने की वजह से बच्चे ने सिगरेट लाने से मना कर दिया गया था. इस बात पर आरोपी काफी ज्यादा गुस्से में आ गया था और फिर गोली चला दी. जो बच्चे को लग गई. हालांकि आरोपी को पहले से ही बच्चों के प्लॉट में खेलने का भी गुस्सा था.
मामूली बात पर गोली
एनसीआर में इस तरह की घटनाएं, इस बात को दर्शाती हैं कि कैसे लोग मामूली बात पर एक दूसरे का खून बहाने पर आमादा हो जाते हैं. मासूम बच्चे को गोली मारने की घटना के बाद सभी दहशत में थे. राहत इसी बात की है कि जिस बच्चे के पैर में गोली लगी फिलहाल उसकी हालत में सुधार है. आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.