नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के बदमाशों में एनकाउंटर का इतना डर है कि वे अब सरेंडर करने लगे हैं. आसिफ नाम के एक बदमाश ने सरेंडर किया है. आरोप है कि आसिफ ने 28 मार्च को अपने साथियों के साथ मिलकर ग़ाज़ियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख रुपए की लूट की वारदात अंजाम दिया था. आसिफ को पता चल गया था कि पुलिस उस तक पहुंचने वाली है, लेकिन उससे पहले ही एक अन्य मामले में आरोपी कोर्ट पहुंचा और सरेंडर कर दिया. आसिफ को डर था कि कहीं उसका एनकाउंटर न कर दिया जाए.
बीती 28 मार्च को ग़ाज़ियाबाद के मसूरी इलाके में 25 लाख रुपए की लूट की वारदात हुई थी. पेट्रोल पंप कर्मचारियों से हथियारों के बल पपर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस वारदात का लाइव वीडियो सामने आया था. पुलिस इस मामले के आरोपियों की तलाश में सरगर्म थी. इसी बीच एक आरोपी ने पुराने मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
इसे भी पढ़ें : ग़ाज़ियाबाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख रुपये लूटे
दिनदहाड़े हुई 25 लाख की लूट की वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. इस वारदात के एक आरोपी आसिफ ने सरेंडर कर दिया है, लेकिन बाकी आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं. अब पुलिस आसिफ को रिमांड पर लेकर इस मामले में पूछताछ करेगी.