ETV Bharat / city

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022: UP में नंबर वन गाजियाबाद, महापौर बोली- अब देश में बनाएंगे नंबर वन

गाजियाबाद नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachhta Survekshan 2022) में उत्तर प्रदेश में प्रथम नंबर पर आया है. जबकि पूरे देश में इसका स्थान 12वां है. महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने इस मौके पर शहरवासियों को उत्तर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 8:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachhta Survekshan 2022) में उत्तर प्रदेश में प्रथम नंबर पर आया है, जबकि देश में 12वें स्थान पर है. 2021 स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद का उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान था जबकि देश में 18 स्थान था. गाजियाबाद नगर निगम टीम की मेहनत रंग लाई और गाजियाबाद को स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल बनाया गया.

महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने शहरवासियों को उत्तर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दीं. साथ ही शहर गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने का श्रेय शहर की जनता को दिया. गाजियाबाद के गणमान्य निवासियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर के प्रथम आने अपनी खुशी जाहिर करते हुए गाजियाबाद नगर निगम की कार्यशैली की प्रशंसा की. साथ ही तत्कालीन नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर की कार्य योजनाओं की सराहना की. गाजियाबाद नगर निगम द्वारा हर पहलू पर अपनी बेहतर भूमिका निभाई जा रही है.

आशा शर्मा ने कहा कि "गाजियाबाद नगर निगम पिछले साढ़े चार वर्ष में नए कीर्तिमान बनाता रहा है. आज हम उत्तर प्रदेश में नंबर वन पर पहुंच गए. इसके लिए मैं नगर निगम के सारे कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई देती हूं और साथ ही गाजियाबाद के सभी नागरिकों को भी बधाई देती हूं क्योंकि इनके सहयोग के बिना ये संभव नही था. ये साढ़े चार साल बेमिसाल रहे हैं. ये नागरिको के बिना संभव नही था. और मैं पुनः बधाई देती हूं और उम्मीद करती हूं कि हिन्दुस्तान में भी हम फर्स्ट आएंगे और उत्तर प्रदेश में तो हम फर्स्ट है ही."

ये भी पढ़ेंः Swachh Survekshan 2022: स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश ने गाड़े झंड़े, देश का नंबर-1 राज्य, बाकी राज्यों का हाल जानें

एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में आने वाले चैलेंज को महापौर तथा नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार पूरा किया गया. साथ ही सभी टीम ने शहरवासियों के साथ मिलकर बेहतर कार्य किया है और आगे भी गाजियाबाद नगर निगम शहर हित में इसी प्रकार कार्य करता रहेगा.

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachhta Survekshan 2022) में उत्तर प्रदेश में प्रथम नंबर पर आया है, जबकि देश में 12वें स्थान पर है. 2021 स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद का उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान था जबकि देश में 18 स्थान था. गाजियाबाद नगर निगम टीम की मेहनत रंग लाई और गाजियाबाद को स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल बनाया गया.

महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने शहरवासियों को उत्तर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दीं. साथ ही शहर गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने का श्रेय शहर की जनता को दिया. गाजियाबाद के गणमान्य निवासियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर के प्रथम आने अपनी खुशी जाहिर करते हुए गाजियाबाद नगर निगम की कार्यशैली की प्रशंसा की. साथ ही तत्कालीन नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर की कार्य योजनाओं की सराहना की. गाजियाबाद नगर निगम द्वारा हर पहलू पर अपनी बेहतर भूमिका निभाई जा रही है.

आशा शर्मा ने कहा कि "गाजियाबाद नगर निगम पिछले साढ़े चार वर्ष में नए कीर्तिमान बनाता रहा है. आज हम उत्तर प्रदेश में नंबर वन पर पहुंच गए. इसके लिए मैं नगर निगम के सारे कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई देती हूं और साथ ही गाजियाबाद के सभी नागरिकों को भी बधाई देती हूं क्योंकि इनके सहयोग के बिना ये संभव नही था. ये साढ़े चार साल बेमिसाल रहे हैं. ये नागरिको के बिना संभव नही था. और मैं पुनः बधाई देती हूं और उम्मीद करती हूं कि हिन्दुस्तान में भी हम फर्स्ट आएंगे और उत्तर प्रदेश में तो हम फर्स्ट है ही."

ये भी पढ़ेंः Swachh Survekshan 2022: स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश ने गाड़े झंड़े, देश का नंबर-1 राज्य, बाकी राज्यों का हाल जानें

एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में आने वाले चैलेंज को महापौर तथा नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार पूरा किया गया. साथ ही सभी टीम ने शहरवासियों के साथ मिलकर बेहतर कार्य किया है और आगे भी गाजियाबाद नगर निगम शहर हित में इसी प्रकार कार्य करता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.