ETV Bharat / city

गर्मी के मौसम की शुरुआत से पहले पानी की व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटा गाजियाबाद नगर निगम

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 12:18 PM IST

गर्मी की शुरुआत से पहले गाजियाबाद नगर निगम ने जल व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है. गाजियाबाद के पांच जोन में जलकल विभाग द्वारा पानी की पाइप लाइन की मरम्मत, नई पाइप लाइन डालना, हैंडपंप की मरम्मत समेत विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं.

Ghaziabad nagar nigam
Ghaziabad nagar nigam

नई दिल्ली: गर्मी के मौसम की शुरुआत से पहले गाजियाबाद नगर निगम ने जल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कमर कस ली है. नगर निगम के जलकल विभाग द्वारा गर्मियों की शुरुआत से पहले शहर की जल व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद तेजी से की जा रही है. पांचों जोनों में जलकल विभाग द्वारा पानी की पाइप लाइन की मरम्मत, नई पाइप लाइन डालना, हैंडपंप की मरम्मत समेत विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं.

महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी ने बताया गया पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्रों में कुछ सुझाव जल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिए गए हैं. जिनका मौके पर निरीक्षण कराया जा रहा है और उसी के अनुरूप जल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चल रही है. वार्ड संख्या 46 गुलधार में 6 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा रही है. महिंद्रा एनक्लेव में वार्ड संख्या 45 में भी 6 किलोमीटर पाइप लाइन का कार्य चल रहा है. भोपुरा वार्ड संख्या 20 में 3 किलोमीटर लाइन डालने का कार्य चल रहा है. संगम विहार वार्ड संख्या 11 में भी 3 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा रही है. वैशाली वार्ड संख्या क्षेत्र में एक किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा रही है.

आनंद त्रिपाठी ने बताया विभीन स्थानों पर हैंडपंप की मरम्मत कराई जा रही है ताकि ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ होते होते समस्त नलकूपों की मरम्मत और जो नलकूप चालू नहीं है उनको चालू अवस्था में लाया जा सके. कार्यों पूर्ण होने के उपरांत शहर के अधिकांश क्षेत्रों में लगभग संपूर्ण रूप से जल व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: गर्मी के मौसम की शुरुआत से पहले गाजियाबाद नगर निगम ने जल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कमर कस ली है. नगर निगम के जलकल विभाग द्वारा गर्मियों की शुरुआत से पहले शहर की जल व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद तेजी से की जा रही है. पांचों जोनों में जलकल विभाग द्वारा पानी की पाइप लाइन की मरम्मत, नई पाइप लाइन डालना, हैंडपंप की मरम्मत समेत विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं.

महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी ने बताया गया पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्रों में कुछ सुझाव जल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिए गए हैं. जिनका मौके पर निरीक्षण कराया जा रहा है और उसी के अनुरूप जल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चल रही है. वार्ड संख्या 46 गुलधार में 6 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा रही है. महिंद्रा एनक्लेव में वार्ड संख्या 45 में भी 6 किलोमीटर पाइप लाइन का कार्य चल रहा है. भोपुरा वार्ड संख्या 20 में 3 किलोमीटर लाइन डालने का कार्य चल रहा है. संगम विहार वार्ड संख्या 11 में भी 3 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा रही है. वैशाली वार्ड संख्या क्षेत्र में एक किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा रही है.

आनंद त्रिपाठी ने बताया विभीन स्थानों पर हैंडपंप की मरम्मत कराई जा रही है ताकि ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ होते होते समस्त नलकूपों की मरम्मत और जो नलकूप चालू नहीं है उनको चालू अवस्था में लाया जा सके. कार्यों पूर्ण होने के उपरांत शहर के अधिकांश क्षेत्रों में लगभग संपूर्ण रूप से जल व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.