नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. वहीं अब बीजेपी के नेता नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अभियान चला रहे हैं.
महापौर ने चलाया 'मिस कॉल कैंपेन'
गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने महानगर के विभिन्न इलाक़ों में जकर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में विस्तार से बताया और बीजेपी की ओर से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जारी किये गए नंबर पर लोगों से मिस कॉल करवाई.
बता दें कि बीजेपी द्वारा विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं. एक तरफ भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में शहर वासियों को जागरूक कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के तमाम नेता भी नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जानकारी देने में लगे हैं.