गाजियाबाद: शहर में नवरात्रि के दौरान नाॅन वेज की दुकानें बंद कराने के निर्देश के बाद महापौर आशा शर्मा ने यू-टर्न लिया है. महापौर ने शुक्रवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिख नवरात्र के दौरान मीट मांस की दुकानों को बंद कराने के निर्देश दिए थे. शनिवार को महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिख निर्देश वापस ले लिए हैं. महापौर ने कहा है मीट की दुकानों को बंद कराने के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उनका पालन किया जाए.
शुक्रवार को गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा द्वारा नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार को एक पत्र लिखा जाता है. पत्र में महापौर लिखती है, " अवगत कराना है कि 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक 9 दिवसीय नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है. इसलिए शहर के सभी मंदिरों में साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए और साथ ही शहर के सभी मीट मांस की दुकाने आगामी 9 दिन के लिए बंद कराई जाएं". कल देर शाम महापौर द्वारा यह पत्र मीडिया को जारी किया गया था.
शनिवार को महापौर आशा शर्मा द्वारा एक और पत्र नगर स्वास्थ्य अधिकारी को लिखा जाता है. पत्र में महापौर लिखती हैं कि मेरे द्वारा आपको 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक 9 दिवसीय नवरात्र में मीट मांस की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद कराने के निर्देश दिए गए थे. उक्त आदेश को संशोधित करते हुए आप को निर्देशित किया जाता है कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जो दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित कराएं.