नई दिल्ली/गाजियाबाद: नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने विरोध प्रदर्शनों के पीछे विपक्षी पार्टियों का हाथ बताया था. भाजपा का कहना था कि विपक्षी पार्टियों द्वारा लोगों में भ्रम और अफवाह फैलाई जा रही है.
भाजपा चला रही विभिन्न अभियान
बता दें कि भाजपा द्वारा विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं. एक तरफ भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में शहर वासियों को जागरूक कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के तमाम नेता भी जी जान से नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जानकारी देने में लगे हैं.
![Ghaziabad Mayor Asha Sharma made people aware of CAA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-caa-awareness-campaign-7206664_10012020224219_1001f_1578676339_300.jpg)
आशा शर्मा ने किया लोगों को जागरुक
शुक्रवार को गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने वार्ड 80 राजेन्द्र नगर में घर-घर जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान महापौर ने सड़क से गुजर रहे आम लोगों को भी रोककर कानून के बारे में जानकारी दी. महापौर ने तमाम लोगों से कहा कि वे अपने आसपास के लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जागरूक करें, जिससे कि विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम दूर हो सकें.
![Ghaziabad Mayor Asha Sharma made people aware of CAA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-caa-awareness-campaign-7206664_10012020224219_1001f_1578676339_622.jpg)
स्थानीय नेता रहे मौजूद
इस दौरान महापौर आशा शर्मा के साथ स्थानीय पार्षद हेमलता शर्मा, एवं पार्षदपति आलोक शर्मा समेत भारी संख्या में लोग शामिल रहे.