नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक शिक्षा संस्थान के संचालक ने राम मंदिर के लिए भारी रकम का चेक दिया है. इस चेक में दो करोड़ 51 लाख 1 रुपये की रकम भरी गई है. गाजियाबाद के रहने वाले हर प्रसाद गुप्ता ने यह चेक राम मंदिर निर्माण के लिए दिया है.
हर प्रसाद गुप्ता के मुताबिक वो अपनी जवानी से राम मंदिर आंदोलन में जुड़े रहे हैं और अब अपनी आंखों के सामने जब उसको बनता देख रहे हैं, तो कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. हर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 2 दिन के भीतर ही हम लोग करीब 5 करोड़ रूपये गाजियाबाद से जोड़ चुके हैं. पर्चियों के जरिये रकम का संग्रह कर रहे हैं. पर्ची में दान कम से कम 10 रुपये का है और अधिक से अधिक कितना भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद के सरकारी स्कूल का फोटो ट्वीट कर AAP सांसद ने CM योगी पर साधा निशाना
राम मंदिर के लिए पैसा इकट्ठा कर रहे लोग चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग लोगों को राम मंदिर निर्माण से जोड़ा जा सके. इसीलिए इसके लिए 4000 टोली बनाई गई है. यह टोली जगह-जगह जाकर पर्चियां काट रही हैं. अपनी श्रद्धा से लोग भगवान राम के चरणों में आस्था अर्पित कर रहे हैं.