नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक खत लिखा है. इस खत में भाजपा विधायक ने आशंका जाहिर की है कि उनकी हत्या हो सकती है.
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया है कि वो कुछ दिन पहले ही खनन माफिया के अड्डे पर गए थे और इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने खनन माफिया पर कार्रवाई की और अब खनन माफिया के लोग उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं.
उन्होंने एक अधिकारी के भी शामिल होने की बात खत में लिखी है. हालांकि, अभी तक मुख्यमंत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि उनकी जान को खतरा है. मुख्यमंत्री इस पर जरूर कार्रवाई करेंगे, उन्हें इस बात का भरोसा है.
अक्सर विवादों में रहते हैं विधायक नंदकिशोर
आपको बता दें बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर कई बार विवादों में रह चुके हैं. हाल ही में वो अचानक से मीट की दुकानों पर निरीक्षण करने पहुंच गए थे. यही नहीं इसके अलावा वो खनन माफिया के अड्डे पर कुछ दिन पहले ही रात को पहुंच गए थे. जहां उन पर फायरिंग कर दी गई थी. उनका आरोप है कि इस दौरान खनन माफिया के लोग मौके से फरार हो गए थे.