नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर सेक्टर 9 में आज दिनभर जश्न मनता रहा. यहां हुए पार्षद पद के उपचुनाव में कांग्रेस नेता विकास खारी ने 786 वोटों से जीत दर्ज की. लोगों का कहना है कि विकास खारी अपने पिता की तरह ही विकास कार्य करेंगे. इसलिए उन पर भरोसा किया है. विकास के पिता सुल्तान सिंह खारी वार्ड 58 से पार्षद थे. लेकिन 8 महीने पहले हुए उनके देहांत की वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था . इसमें विकास बीजेपी के प्रत्याशी पर भारी पड़ गए.
फूल मालाओं से स्वागत
विकास के पिता सुल्तान सिंह खारी कांग्रेस के पुराने नेता थे. उनके देहांत के बाद इलाके में मातम पसर गया था. लोगों ने कहा कि विकास को चुनाव लड़ना चाहिए और अब जब विकास जीते, तो उनका सम्मान के साथ स्वागत किया. फूल मालाओं से स्वागत किया गया.
लोगों को है विकास की उम्मीद
लोगों का कहना है कि विकास खारी से उन्हें विकास की उम्मीद है. क्योंकि उनके पिता सुल्तान सिंह खारी भी इलाके में विकास कार्यो के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहे थे.
पिता की छवि विकास में
इलाके की महिलाओं ने कहा कि विकास में उनके पिता की छवि नजर आती है. और उस छवि को वह अपने कार्यों से भी बरकरार रखेंगे.