नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल के चलते इस साल भी कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई थी. इससे शिव भक्तों काफी मायूसी थी. शिव भक्त हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाने में असमर्थ थे. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिंदू युवा वाहिनी ने गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक कराने का बीड़ा उठाया था. इसके लिये वाहिनी ने एक टीम का गठन किया. ये टीम हरिद्वार पहुंची और हरिद्वार से पवित्र गंगाजल टैंकरों में भरकर गाजियाबाद लाई.
हिंदू युवा वाहिनी की टीम ने गंगाजल से भरी टैंकरों को दूधेश्वर नाथ मंदिर समेत जिले के प्रसिद्ध मंदिरों के बाहर खड़ा किया है, जिससे शिवभक्त जलाभिषेक कर सकें. दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत श्री नारायणगिरी महाराज ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी द्वारा उत्तर प्रदेश के तमाम प्रमुख मंदिरों में गंगाजल की व्यवस्था की गई है. हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी ने प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर समेत रात के समय ही जिले के अन्य प्रमुख मंदिरों में गंगा जल से भरे टैंकर की व्यवस्था कर दी थी, जिससे तमाम शिवभक्त गंगाजल से जलाभिषेक कर सकें.
ये भी पढ़ें-योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर हिंदू युवा वाहिनी ने किया यज्ञ और भंडारे का आयोजन
ये भी पढ़ें-हिंदू युवा वाहिनी की अपील, मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिवस पर करें वृक्षारोपण