ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जारी की गई एडवाइजरी - गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग

कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति फोन कर कोरोना से बचाव से संबंधित विस्तृत जानकारी ले सकता है.

corona virus prevention
कोरोना वायरस रोकथाम
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 11:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नोएडा में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एडवाइजरी जारी की है.

जिला एमएमजी अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड स्थापित किया गया है. लैब टेक्नीशियन, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट और अन्य स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की

अस्पतालों को दिया गया निर्देश

जनपद के तमाम निजी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि यदि प्रभावित 12 देशों से कोई यात्री चिकित्सा सुविधा के लिए गाजियाबाद आता है, तो आइसोलेशन और हैंड वॉश की सलाह देते हुए उसका विवरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएं.

हैंडवाश की दी सलाह

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्कूली बच्चों को हैंडवाश की सलाह दी है और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ विभिन्न स्कूलों में इसकी ट्रेनिंग कराई जाएगी. साथ ही स्कूलों को ये भी सलाह दी गई है कि आपस में बच्चे टिफिन शेयर ना करें. यदि किसी बच्चे को बुखार,सर्दी, जुकाम है तो उसको स्कूल आने के लिए बाध्य ना किया जाए, बल्कि उनके अभिभावक से संपर्क कर होम आइसोलेशन की सलाह दी जाए और डॉक्टर्स से परामर्श किया जाए.

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए पुराना महिला जिला एमएमजी चिकित्सालय परिसर में संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति फोन कर कोरोना से बचाव से संबंधित विस्तृत जानकारी ले सकता है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. नियमित हैंड वॉश और भीड़ वाले क्षेत्र में जाते समय साधारण मास्क का प्रयोग करने से इससे बचा जा सकता है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नोएडा में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एडवाइजरी जारी की है.

जिला एमएमजी अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड स्थापित किया गया है. लैब टेक्नीशियन, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट और अन्य स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की

अस्पतालों को दिया गया निर्देश

जनपद के तमाम निजी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि यदि प्रभावित 12 देशों से कोई यात्री चिकित्सा सुविधा के लिए गाजियाबाद आता है, तो आइसोलेशन और हैंड वॉश की सलाह देते हुए उसका विवरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएं.

हैंडवाश की दी सलाह

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्कूली बच्चों को हैंडवाश की सलाह दी है और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ विभिन्न स्कूलों में इसकी ट्रेनिंग कराई जाएगी. साथ ही स्कूलों को ये भी सलाह दी गई है कि आपस में बच्चे टिफिन शेयर ना करें. यदि किसी बच्चे को बुखार,सर्दी, जुकाम है तो उसको स्कूल आने के लिए बाध्य ना किया जाए, बल्कि उनके अभिभावक से संपर्क कर होम आइसोलेशन की सलाह दी जाए और डॉक्टर्स से परामर्श किया जाए.

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए पुराना महिला जिला एमएमजी चिकित्सालय परिसर में संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति फोन कर कोरोना से बचाव से संबंधित विस्तृत जानकारी ले सकता है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. नियमित हैंड वॉश और भीड़ वाले क्षेत्र में जाते समय साधारण मास्क का प्रयोग करने से इससे बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.