नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद की ग्राम पंचायतों को शीघ्र ही ऑप्टिकल फाइबर प्रणाली (Optical Fiber System) से जोड़ दिया जायेगा. इस योजना का कार्य ग्राम पंचायतों में सुनिश्चित कराया जा रहा है एवं शेष बचे ग्राम पंचायतों में इस साल के अंत तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाए जाने एवं कनेक्टिविटी प्रदान कराए जाने की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी.
शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को भी बेहतर संचार सुविधा मिल सके, इसीलिए इस योजना को प्राथमिकता से चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः-दिलशाद कालोनी जे एंड के पॉकेट में बिछाई जा रही है फाइबर ऑप्टिकल
समय की बचत होगी
बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने कहा कि इस योजना अंतर्गत अंतर विभागीय सूचनाओं का आदान प्रदान तीव्र गति से होगा एवं समय की बचत होगी. ग्राम वासियों के लिए संचार युग की क्रांति का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है.
इस योजना के माध्यम से सभी ग्रामों में शहर की भांति इंटरनेट की सुविधा आसानी से प्राप्त हो सकेगी और ग्राम वासियों को इंटरनेट सेवाओं के लिए शहर की ओर नहीं दौड़ना पड़ेगा.
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए इस कार्य में जो निर्माण एजेंसी कार्य कर रही हैं, उनके द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्य को पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. जिससे सभी ग्राम वासियों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके.