ETV Bharat / city

दिवाली से पहले अलर्ट मोड पर फूड विभाग, 25 क्विंटल रसगुल्लों को कराया नष्ट

त्योहारों के मौसम में जनपद गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में खाद्य सुरक्षा विभाग विशेष अभियान चला रहा है. त्योहारों पर गाजियाबाद वासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विभाग शहर में छापेमारी कर रहा है.

ghaziabad food department strict action on sweet adulterate
गाजियाबाद फूड विभाग
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 8:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः त्योहारों पर मिलावट खोर मोटी रकम कमाने के लिए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते हैं. जिसको लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने अलर्ट पर है और मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है. विभिन्न टीमें मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के नेतृत्व में कार्रवाई कर रही हैं.

फूड विभाग ने 25 क्विंटल रसगुल्लों को कराया नष्ट

दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद में चलाए जा रहे मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान के दौरान खाद्य विभाग की टीम द्वारा लोनी में जोहरीपुर में शेर सिंह प्रतिष्ठान में सफेद रसगुल्ला बनता पाया गया. जिसमें से कुल 4 नमूने संग्रहित किए गए. वहां पर लगभग 25 क्विंटल सफेद रसगुल्ला जिसमें कीड़े व गंदगी पाए जाने के कारण फूड विभाग द्वारा नष्ट करा दिया गया. जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है.

सख्त कार्रवाई रहेगी जारी

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा ने बताया कि फूड विभाग की पांच टीमें जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर रही हैं. दुकानों से मिठाइयों समेत अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं. 7 नवंबर से 10 नवंबर तक कुल 53 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजा गया है. जिलाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान इसी तरह दिवाली तक चलता रहेगा. यदि किसी प्रतिष्ठान पर मिलावटी खाद्य सामग्री पाई जाएगी, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबादः त्योहारों पर मिलावट खोर मोटी रकम कमाने के लिए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते हैं. जिसको लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने अलर्ट पर है और मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है. विभिन्न टीमें मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के नेतृत्व में कार्रवाई कर रही हैं.

फूड विभाग ने 25 क्विंटल रसगुल्लों को कराया नष्ट

दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद में चलाए जा रहे मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान के दौरान खाद्य विभाग की टीम द्वारा लोनी में जोहरीपुर में शेर सिंह प्रतिष्ठान में सफेद रसगुल्ला बनता पाया गया. जिसमें से कुल 4 नमूने संग्रहित किए गए. वहां पर लगभग 25 क्विंटल सफेद रसगुल्ला जिसमें कीड़े व गंदगी पाए जाने के कारण फूड विभाग द्वारा नष्ट करा दिया गया. जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है.

सख्त कार्रवाई रहेगी जारी

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा ने बताया कि फूड विभाग की पांच टीमें जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर रही हैं. दुकानों से मिठाइयों समेत अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं. 7 नवंबर से 10 नवंबर तक कुल 53 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजा गया है. जिलाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान इसी तरह दिवाली तक चलता रहेगा. यदि किसी प्रतिष्ठान पर मिलावटी खाद्य सामग्री पाई जाएगी, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.