नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश भर में लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय मिर्गी दिवस मनाया जा रहा है. डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव मिर्गी से जुड़ी जानकारियां दे रहे हैं.
डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि मिर्गी एक कॉमन न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है. यह जेनेटिक भी हो सकता है, या फिर किसी ब्रेन इंजरी से हो सकता है. इसके अलावा ऑर्गेनिक वजह से हो सकता है. यह दो तरह का होता है, इसमें एक में पूरी बॉडी इफेक्ट करती है. दूसरे में बॉडी का एक हिस्सा इफेक्ट करता है. इस डिसीज में मरीज के मुंह से झाग निकलने लग जाता है. मरीज के शरीर में झटके आने लग जाते हैं. यह कभी भी हो सकता है, इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है मरीज का आत्मविश्वास हमेशा बना रहे.
ये भी पढ़ें: न्यूरोलॉजिकल विकार है मिर्गी के दौरे
जानकारी के मुताबिक, इस डिसीज में मस्तिष्क की कोशिकाओं में अचानक असामान्य विद्युत संचार होता है, जिससे दौरा पड़ जाता है. इसका परिणाम यह होता है कि व्यक्ति मूर्छित हो जाता है. यह बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है. भारत में लाखों लोग मिर्गी के दौरों से पीड़ित हैं. कई बार लोग झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं, जिसके लिए डॉक्टर पूरी तरह से मना करते हैं. इसका प्रॉपर इलाज करवा कर इस समस्या को दूर किया जा सकता है. इसका सबसे बड़ा लक्षण यही है कि पहले अचानक दौरा पड़ता है, जो तीव्र गति का नहीं होता, लेकिन फिर दौरे की गति बढ़ती चली जाती है जो गंभीर बन सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप